BJP नगर अध्यक्ष को लूट की सूचना देना पड़ा भारी, पुलिस ने मारा-पीटा, जीप में भरकर ले गई थाने
Zee News
आरोप है कि इस दौरान एसओ और अन्य पुलिस कर्मियों ने ने दबंगई दिखाते हुए उनके साथ बदसलूकी और मारपीट भी की. इतना ही नहीं, एसओ ने नगर अध्यक्ष को ही चोर बताते हुए हिरासत में ले लिया.
रायबरेली: यूपी के रायबरेली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां लूट होने की सूचना देना भाजपा के नगर अध्यक्ष को भारी पड़ गया. आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की. साथ ही जबरदस्ती जीप में बैठाकर थाने ले गए. मामले की जानकारी मिलते ही भाजपाई आक्रोशित हो गए और थाना परिसर में धरने पर बैठ गए. फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है. क्या है मामला? दरअसल, मामला शहर के मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ मोहल्ले का है. यहां भाजपा के नगर कार्यकारिणी में महामंत्री सोनम सिंह की मां किसी काम से बाहर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उनके झुमके छीन कर फरार हो गए. साथ ही उनके पास मौजूद पासबुक भी ले भागे. सोनम ने इस घटना की जानकारी बीजेपी नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी को दी. जिसके बाद नगर अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. कुछ देर बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो जांच के दौरान अखिलेश और एसओ की बहस हो गई. आरोप है कि इस दौरान एसओ और अन्य पुलिस कर्मियों ने ने दबंगई दिखाते हुए उनके साथ बदसलूकी और मारपीट भी की. इतना ही नहीं, एसओ ने नगर अध्यक्ष को ही चोर बताते हुए हिरासत में ले लिया.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?