BJP के ये नेता बन सकते हैं मंत्री, हारी हुईं स्मृति ईरानी का नाम भी रेस में!
Zee News
BJP Possible Ministers: PM आवास में शनिवार को हुई बैठक में मंत्रिपरिषद के सदस्यों की लिस्ट पर मुहर लग गई है. अब इसे राष्ट्रपति भवन भेजा जाएगा. 9 जून को प्रधानमंत्री के साथ-साथ ये मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. भाजपा कई मंत्रियों को रिपीट कर सकती है.
नई दिल्ली: BJP Possible Ministers: नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम सवा सात बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन NDA की बनने वाली सरकार के मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शपथ लेंगे. कौन-कौन मंत्री बनेगा, इसको लेकर PM आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में मंत्रिपरिषद के सदस्यों लिस्ट तैयार हो गई है, जिसे अब राष्ट्रपति भवन भेजा जाएगा.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.