BJP के इस दिग्गज ने की मांग, बिहार में 15 दिनों के लिए लगे कंप्लीट लॉकडाउन
Zee News
Lockdown in Bihar: बिहार में कोरोना के मरीज़ों की तदाद एक लाख से पार कर चुकी है अस्पतालों में बेड्स की कमी और ऑक्सीजन की किल्लत के बीच हुकूमत के चैलेंजेज भी काफी इज़ाफा हो गाया है.
पटना: मुल्क में कोविड की दूसरी लहर के बीच भाजपा के साबिक एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह ने वज़ीरे आला नीतीश कुमार से सूबे में 15 दिनों तक कंप्लीट लॉकडाउन लगाने की मांग की है. कृष्ण कुमार सिंह का कहना है कि बिहार में लोग बड़ी तादाद में शादी-ब्याह जैसी तकरीबों में शामिल हो रहे हैं. इससे कोरोना वायरस के तेज़ी से बढ़ने का खतरा है. उन्होंने कहा, 'कोरोना के मामलों में इस कदर हो रहे इज़ाफे के बीच इन्हें गांवों में सफर करते हुए देखा जा सकता है, इससे सूबे में कोरोना के तेज़ी से फैलने का खतरा बना रहता है.'More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?