BJP की नेशनल एग्जीक्यूटिव से बेटे और खुद को हटाए जानें पर मेनका गांधी ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
Zee News
भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मेनका गांधी (Maneka Gandhi), उनके पुत्र वरुण गांधी (Varun Gandhi) और वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) को शामिल नहीं किया गया.
सुल्तानपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने बीते दिनों नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP's National Executive) की घोषणा की थी. भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मेनका गांधी (Maneka Gandhi), उनके पुत्र वरुण गांधी (Varun Gandhi) और वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) को शामिल नहीं किया गया. इसके राजनीतिक कयास लगाए जाने लगे. चूंकि वरुण और स्वामी ने हाल के दिनों में बगावती तेवर अपना रखा है. वहीं मेनका गांधी भी अक्सर विवादों में बनी रहती हैं. ऐसा माना गया कि भाजपा ने इन सभी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल न करके संदेश दे दिया है कि अनुशासन में रहने पर ही सम्मान मिलेगा, वरना आपके लिए रास्ते खुले हैं.