BJP की जन आशीर्वाद यात्रा पर कमलनाथ का तंज, बोले- गुमराह यात्रा होना चाहिए नाम
Zee News
मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को गुमराह यात्रा बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा न जनता को आशीर्वाद दे सकती है और और न ही ले सकती है.
सचिन गुप्ता/छिंदवाड़ा: मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को गुमराह यात्रा बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा न जनता को आशीर्वाद दे सकती है और और न ही ले सकती है. राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को सस्पेंड करने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि ट्विटर इंडिया अब राजनीति पर उतर आया है, समय आने पर हिसाब लेंगे. उन्होंने महाकाल मंदिर नियम तोड़े जाने पर बीजेपी नेता पर निशाना साधा. यह बात छिंदवाड़ा में मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का नाम गुमराह यात्रा होना चाहिए. क्योंकि भाजपा न जनता को आशीर्वाद दे सकती है और न जनता से आशीर्वाद ले सकती है. वहीं कैलाश विजयवर्गीय के महाकाल मंदिर में नियम तोड़कर दर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा मंदिर के नियमों का पालन सभी को करना चाहिए. मैं भी गया था महाकाल मंदिर, मैंने सभी नियमों का पालन किया. नियमों का उल्लंघन करना ठीक नहीं है, इससे जनता में गलत संदेश जाता है. मंदिर में कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति से जो कुछ हुआ है यह गलत है. मंदिर के अनुशासन का पालन करना चाहिए.More Related News