Birth Rates को बढ़ावा देने China के प्रोफेसर ने हर बच्चे के लिए मांगी 1.15 करोड़ रुपये की सब्सिडी
Zee News
चीन के एक प्रोफेसर ने जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए माता-पिता को एक से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने सब्सिडी दिए जाने की बात कही है. उन्होंने सरकार से प्रति बच्चे के लिहाज से 1 मिलियन युआन देने की मांग की है.
शंघाई: चीन (China) के एक प्रोफेसर ने सरकार से आग्रह किया है कि वे नवजात शिशुओं के माता-पिता को प्रत्येक बच्चे की परवरिश के लिए एक मिलियन युआन ($ 1,56,000 या 1.15 करोड़ रुपये) दें. इसके पीछे उन्होंने बच्चों की परवरिश में होने वाले खर्चों में बढ़ोतरी और देश में कम होती जन्म दर का हवाला दिया है. 2010-2020 के दशकों में चीन की आबादी सबसे धीमी दर से बढ़ी. हाल ही में हुई देश की जनगणना से पता चला है कि देश की घटती वर्कफोर्स (Workforce) बुजुर्गों की बढ़ती आबादी को सपोर्ट करने के लिए पर्याप्त नहीं है.More Related News