Biman Bangladesh के पायलट को उड़ान के दौरान आया Heart Attack, यात्रियों की अटकी सांसें
Zee News
बांग्लादेश (Bangladesh) के विमान के साथ शुक्रवार को बड़ी घटना होते-होते रह गई. दरअसल प्लेन जब ऊंचाई पर था तो उसे उड़ा रहे पायलट को हार्ट अटैक आ गया.
नागपुर: करीब 126 यात्रियों को लेकर आसमान में उड़ान भर रहे बांग्लादेश (Bangladesh) के विमान के साथ शुक्रवार को बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई. प्लेन उड़ाने के दौरान पायलट को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद आपात स्थिति में विमान को नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक 'बिमान बांग्लादेश' (Biman Bangladesh) का एक प्लेन मस्कट से ढाका जा रहा था. इस बोइंग प्लेन में 126 लोग सवार थे. भारतीय सीमा में छत्तीसगढ़ के ऊपर से गुजरते समय प्लेन के पायलट को अचानक हार्ट अटैक आ गया. को-पायलट ने घटना की सूचना तुरंत कोलकाता एटीसी को दी और प्लेन को आपात स्थिति में उतारने के लिए मदद मांगी.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?