Bihar Unlock: बिहार में पाबंदियों में दी गई ढील, स्कूल-कॉलेज भी खोलने की मिली इजाजत लेकिन होगी ये शर्त
Zee News
Bihar Unlock:बिहार में अनलॉक-3 छह जुलाई को पूरा हो रहा है. सोमवार को अनलॉक-3 तक के नतीजों की समीक्षा क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में की गई.
पटना: बिहार में कोरोना के मामलों में कमी के बाद हुकूमत ने पाबंदियों (Relaxation in Restrictions) मे ढील देने का फैसला किया है. वज़ीरे आला नीतीश कुमान (CM Nitish Kumar) ने ट्वीट कर करके इसकी जानकारी दी है. वज़ीरे आला ने बताया कि सभी सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों को आम अंदाज़ में खोलने का फैसला लिया गया है. वैक्सीन लगवा चुके लोग ही दफ्तरों में दाखिल हो सकते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने बाताया कि रियासत के सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, तकनीकी तालीमी इदारे, सरकारी ट्रेनिंग इदारे और 11वीं और12वीं क्लास के कॉलेज खुलेंगे मगर उनमें आधे ही स्टूडेंट्स आ सकेंगे. सीएम ने ये भी बताया कि इन इदारों में 18 साल से ज़्यादा उम्र के स्टूडेंट्स, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन का इंतिजम होगा.More Related News