Bihar: SSB के जवानों का एक्शन, जाली नोटों के साथ अपराधी गिरफ्तार
Zee News
West Champaran Samachar: इंडो नेपाल की खुली सीमा पर आईएसआई (ISI) कनेक्शन से भी इसके तार जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है.
West Champaran: कोरोना (Corona) काल में जाली नोटों की तस्करी बढ़ती जा रही है. इंडो नेपाल (Indo Nepal) की खुली सीमा पर आईएसआई (ISI) कनेक्शन से भी इसके तार जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, बिहार के पश्चिम चंपारण जिला से सटा नेपाल का इलाका जाली नोटों के कारोबार का सेफ जोन बन गया है. यह मामला इंडो नेपाल सीमा से सटे सिकटा इलाके का है जहां मनीष नामक कारोबारी को रंगे हाथ एसएसबी (SSB) और जिला पुलिस बल ने धर दबोचा है. साथ हीं, बताया जा रहा है कि नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र स्थित एसएसबी 47वीं बटालियन के जवान और सिकटा पुलिस ने गुप्त सूचना मिली. वहीं, संयुक्त छापेमारी के दौरान नेपाल के तरफ से आ रहे एक तस्कर मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है.More Related News