Bihar Politics: जगदानंद सिंह मामले में 'आग बबूला' हुए लालू के लाल, दे डाली ये धमकी
Zee News
Bihar News: तेजप्रताप यादव ने मीडिया हाउस और उनके पत्रकारों पर मानहानी से लेकर एफआईआर (FIR) और पीआईएल (PIL) तक करने की चेतावनी दे डाली है.
Patna: छात्र राजद (Rjd) की बैठक में जगदानंद सिंह को हिटलर बताने का मामला हो या अपने पोस्टर से तेजस्वी को हटाने का मामला हो, तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने इन सबके लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहरा दिया है. तेजप्रताप ने मीडिया हाउस और उनके पत्रकारों पर मानहानी से लेकर एफआईआर (FIR) और पीआईएल (PIL) तक करने की चेतावनी दे डाली है. छात्र राजद की बैठक में तेजप्रताप का बयान अब उनके लिए भारी पर गयी है. दरअसल, बैठक से पहले छात्र राजद की तरफ से लगाया गया पोस्टर विवादों में आ गया बल्कि भावना में बहकर तेजप्रताप ने अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली है. अब तेजप्रताप सफाई देते चल रहे हैं. मंगलवार को तेजप्रताप से जब जगदानंद सिंह की नाराजगी को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो वो भड़क गए.More Related News