Bihar Political Crisis: नीतीश ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा, जानें सारे नए अपडेट
Zee News
Bihar Political Crisis: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल से आज मिलने का समय मांगा है. समझा जा रहा है कि राज्यपाल से मिलकर नीतीश नए गठबंधन की सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
नई दिल्ली/पटना: Bihar Political Crisis: बिहार में एक बार फिर बड़ा सियासी उलटफेर होने जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार अब बीजेपी का साथ छोड़कर फिर से आरजेडी के साथ सरकार बनाने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल से आज मिलने का समय मांगा है. समझा जा रहा है कि राज्यपाल से मिलकर नीतीश नए गठबंधन की सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
वहीं, कांग्रेसी नेता तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में तमाम धर्मनिरपेक्ष पार्टियां साथ आ रही हैं. बीजेपी के जुल्मों से बिहार को मुक्ति देने का जो निर्णय नीतीश कुमार तेजस्वी यादव ने लिया है इसका स्वागत है. कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों ने समर्थन पत्र तेजस्वी यादव को सौंप दिया है. तेजस्वी ये समर्थन पत्र नीतीश कुमार को देंगे और बिहार में अब नई सरकार बनाई जाएगी. कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने दावा किया है कि नीतीश कुमार ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे.