Bihar Panchayat Chunav: '24 सितंबर से 11 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, मंत्रिमंडल की बैठक में मिली मंजूरी
Zee News
बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में आयोजित किए जाएंगे. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी मिल गई है. साथ ही मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है.
पटना: बिहार (Bihar) में 11 चरणों में ग्राम पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav 2021) होंगे, जिसके लिए नोटिफिकेशन 24 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्टेट इलेक्शन कमीशन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है. बिहार सरकार ने ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के चुनाव की तारीख घोषित कर दी है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि, '24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा. इसी प्रकार 29 सितंबर को दूसरे चरण का, जबकि 8 अक्टूबर को तीसरे और 20 अक्टूबर को चौथे चरण का मतदान होगा. इसके अलावा 24 अक्टूबर को 5वें, तीन नवंबर को छठे, 15 नवंबर को 7वें तथा 24 नवंबर को 8वें चरण का मतदान होगा. इसी तरह 29 नवंबर को 9वें चरण, आठ दिसंबर को 10वें और 12 दिसंबर को 11वें तथ अंतिम चरण के मतदान कराए जाएंगे. मुख्य सचिव ने बताया कि बाढ़ क्षेत्रों में अंतिम चरणों में मतदान होंगे.More Related News