Bihar: Cyclone Yaas की वजह से 7 की मौत, सूबे में भारी तबाही; मुआवजे का ऐलान
Zee News
Cyclone Yaas Bihar Update: तूफान ने बिहार में मचाई भारी तबाही मचाई यहां पीपे से बने पुल टूटे वहीं घर गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को भी उत्तर बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम तो कहीं पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
पटना: बिहार (Bihar ) में चक्रवात यास (Cyclone Yaas) के कारण सात लोगों की मौत हो गई जबकि चक्रवाती तूफान के मद्देनजर कम दबाव का क्षेत्र बनने से शुक्रवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई. राजधानी पटना (Patna), दरभंगा, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, गया और भोजपुर में चक्रवात से एक-एक शख्स की मौत हो गई. राजधानी में पटना को वैशाली से जोड़ने वाले भद्र घाट पर पीपा पुल का एप्रोच रोड धंस गया. वहीं वैशाली के राघोपुर में तेज बारिश के कारण रुस्तमपुर पीपापुल क्षतिग्रस्त हो गया मौसम विभाग ने शनिवार को भी उत्तर बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. वहीं सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लोगों की मौत पर दुख जताया है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का तत्काल भुगतान करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बेगूसराय में चक्रवात से घायल चार व्यक्तियों और गया (Gaya) और बांका में एक-एक घायल को उचित मेडिकल मदद मुहैया कराई जाए.More Related News