Bihar में गंडक नदी में डूबी 25 लोगों से भरी नाव, 5 को बचाया और 20 लापता
Zee News
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नाव (Boat) में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. नदी के भंवर में फंसने पर नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव डूब गई.
नई दिल्ली: बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण में एक बड़ा और दुखद हादसा हो गया है. यहां बगहा में एक नाव गंडक (Gandak) नदी में डूब गई है. नदी में 25 लोग सवार थे. इसमें से 5 लोगों को बचा लिया गया है, वहीं 20 लोगों की तलाश जारी है. नाव डूबने की खबर मिलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मल्लाहों के साथ इलाके के लोग भी नदी में उतर कर लोगों की तलाश कर रहे हैं. यह नाव (Boat) शहर की ओर से आ रही थी और इसमें क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. रास्ते में नाव नदी के भंवर में फंस गई और असंतुलित होकर डूब गई. नाव डूबने की खबर लगते ही लोग बचाव कार्य में जुट गए और 5 लोगों को बचा लिया. वहीं बाकी 20 लोगों की खोज की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव में लोगों के अलावा मवेशी भी सवार थे, जिसके कारण भंवर में फंसने पर नाव का संतुलन बिगड़ गया.More Related News