Bihar: अकेला हो गया LJP का चिराग! एक मात्र MLA ने भी थामा JDU का दामन
Zee News
Bihar Politics: राजकुमार सिंह ने कहा, 'मैं एनडीए का हिस्सा था. लेकिन मेरी पार्टी की जो नीतियां वह बिल्कुल स्पष्ट नहीं थी और एनडीए के विचारधारा से मेरे विचारधारा मेल खा रहा है. मैं जेडीयू में आ गया हूं. चिराग पासवान से मेरा कभी लगाव नहीं रहा.
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच, जेडीयू ने एलजेपी को एक और झटका दिया है. LJP के एक मात्र विधायक राजकुमार सिंह (Raj Kumar Singh) मंगलवार को आधिकारिक रूप से जेडीयू में शामिल हो गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकुमार सिंह को जेडीयू की सदस्यता दिलाई. इस दौरान राजकुमार सिंह ने कहा, 'मैं एनडीए का हिस्सा था. लेकिन मेरी पार्टी की जो नीतियां वह बिल्कुल स्पष्ट नहीं थी और एनडीए के विचारधारा से मेरे विचारधारा मेल खा रहा है. मैं जेडीयू में आ गया हूं. चिराग पासवान से मेरा कभी लगाव नहीं रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे आदर्श रहे हैं. चिराग पासवान मुख्यमंत्री के बारे में क्या कहते हैं उनकी सोच हो सकती हैं. यह मेरी सोच नहीं हो सकती है.'More Related News