Bigg Boss: TV की इन बहुओं ने अपने नाम की 'बिग बॉस' की ट्रॉफी, इस बार भी बनेगा रिकॉर्ड?
AajTak
बिग बॉस 16 को लेकर फैंस काफी बेताब दिखाई दे रहे हैं. हर सीजन की तरह बिग बॉस 16 में टीवी की पॉपुलर बहुएं दिखाई देंगी. इस बात से एक बात याद आई. वो ये कि अब तक जब भी बिग बॉस हाउस में टेलीविजन बहुओं की एंट्री हुई है. वो विनर बनकर बाहर आई हैं, क्या इस बार भी ऐसा होगा?
Bigg Boss Winners Tv Actress: फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. 1 अक्टूबर से बिग बॉस 16 शुरू होने वाला है. रिपोर्ट्स हैं कि BB16 में टीवी की पॉपुलर बहुएं एंट्री लेने वाली हैं. टीवी की इन बहुओं में निम्रत कौर, सुम्बुल तौकीर और टीना दत्ता का नाम शामिल है. इतिहास गवाह है कि शो में जब-जब टीवी की बहुओं ने कदम रखा है, विनर बनकर बाहर निकली हैं. इस बार का विनर कौन होगा. वो वक्त बतायेगा. पर उससे पहले जानते हैं कि अब तक किन टीवी एक्ट्रेसेज ने बिग बॉस की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.
इन टीवी बहुओं ने जीता बिग बॉस:
-तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने 'बिग बॉस 15' में हिस्सा लिया था. बिग बॉस से पहले तेजस्वी कलर्स के शो 'स्वरागिनी' में दिखाई दी थीं. स्वरागिनी को लेकर कई विवाद भी हुए थे. इसके बाद तेजस्वी 'खतरों के खिलाड़ी 10' में खतरों से खेलती दिखीं. पर विनर नहीं बन पाईं. खतरों के खिलाड़ी के बाद एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस 15' में एंट्री ली और वहां से विनर बनकर बाहर निकलीं.
-दीपिका कक्कड़ 'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ 'बिग बॉस 12' की विनर रही हैं. शो में उनकी एंट्री काफी धांसू हुई थी. पर शो के बीच में उनका गेम ढीला पड़ता दिखा. बिग हाउस में दीपिका को काफी भला-बुरा कहा गया. पर उन्होंने कभी पलटकर किसी से बदतमीजी नहीं की. यही वजह थी कि वो शो के होस्ट सलमान खान की फेवरेट बन गई थीं. फैंस के सपोर्ट और अपनों के प्यार से दीपिका ने अंत में शो जीत लिया.
-श्वेता तिवारी श्वेता तिवारी एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' की लीड एक्ट्रेस थीं. इस शो ने श्वेता को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया. 'कसौटी जिंदगी की' से पॉपुलैरिटी पाने वाली श्वेता 'बिग बॉस 4' की विनर हैं. बिग हाउस में रहते हुए उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया, लेकिन अपने हक के लिये लड़ी भी. शो जीतकर श्वेता ने साबित कर दिया कि असली टीवी क्वीन वही हैं.
-उर्वशी ढोलकिया 'कसौटी जिंदगी की' में 'कोमोलिका' का रोल निभाकर उर्वशी ढोलकिया घर-घर मशहूर हो गई थीं. इस शो ने उर्वशी को स्टारडम दिया. 'कोमोलिका' के किरदार में उर्वशी को लोगों का बेइंतहा प्यार मिला. सबने उन्हें इतना सपोर्ट किया कि जब वो 'बिग बॉस 6' में गईं, तो ट्रॉफी जीतकर ही लौटीं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.