
Bigg Boss OTT 3 में होस्ट बनकर लौटने को तैयार सलमान, हो गया ऐलान, फायरिंग का नहीं दबंग खान पर असर
AajTak
सलमान के पॉपुलर शो की अनाउंसमेंट एक तरह से उनके फैन्स के लिए एक मैसेज है कि सलमान अभी भी उतने ही 'दबंग' हैं और इस तरह की घटनाओं से उनपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. सलमान के फैन्स इस अनाउंसमेंट से बहुत खुश होंगे.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों खूब खबरों में बने हुए हैं. हाल ही में उनके घर के बाहर हुई फायरिंग ने जहां पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया. मगर सलमान ऐसी घटनाओं से घबराकर थम जाने वाले नहीं हैं. सलमान के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आ रही है.
बिग बॉस ओटीटी का घर एक बार फिर नए मेहमानों की मेहमाननवाजी करने के लिए तैयार है. और सलमान एक बार फिर से इस करामाती घर का खेल संभालने के लिए तैयार हैं.
बिग बॉस ओटीटी में होस्ट बनकर लौट रहे सलमान पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के मेकर्स एंडेमोल शाइन इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए बिग बॉस ओटीटी 3 अनाउंस कर दिया है. मेकर्स ने एक फोटो शेयर किया जिसमें बिग बॉस के सिंबल, कैपिटल 'B' में सलमान का फेस है. इसी फोटो में जनता के लिए एक सवाल भी है- 'आप किसे बिग बॉस ओटीटी में देखना चाहते हैं?'
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'एंटरटेनमेंट और ड्रामा के लिए तैयार? नीचे कमेंट कर बताएं कि आप बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन में किसे धमाल मचाते देखना चाहते हैं.'
पोस्ट पर कमेंट करते हुए जहां कुछ लोगों ने वीडियो क्रिएटर प्रगति वर्मा को लाने की बात कही. तो वहीं कईयों ने स्टैंड अप कॉमेडियन ComiRaw को सलमान के शो पर लाने की रिक्वेस्ट की. कई बिग बॉस फैन्स, रोडीज फेम सिवेट तोमर को भी शो पर देखने की रिक्वेस्ट करते नजर आए.
अनाउंसमेंट की टाइमिंग बिग बॉस ओटीटी 3 की अनाउंसमेंट की टाइमिंग एक ध्यान देने वाली बात है. मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान के घर, गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर 14 अप्रैल को अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी. इस फायरिंग ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.