Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले आज, टॉप 6 में पहुंचकर कौन बनेगा विनर? जानें कब-कहां देखें शो
AajTak
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का रविवार को फिनाले है. बीबी फैंस के बीच हलचल तेज है. सोशल मीडिया पर सभी अपने-अपने चाहने वाले के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं. बीबी18 का विनर कौन बनेगा, इससे पहले फिनाले नाइट से जुड़ी सभी डिटेल्स को जान लेते हैं.
बिग बॉस 18 की तीन महीने की शानदार जर्नी पर 19 जनवरी को विराम लगने वाला है. सलमान खान के शो का एक और सीजन खत्म हो रहा है. बीबी फैंस के बीच हलचल तेज है. सोशल मीडिया पर सभी अपने-अपने चाहने वाले के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं. फैनक्लब पर सीजन 18 के विनर के लिए जमकर पोल हो रहे हैं.
अब बीबी18 का विनर कौन बनेगा, ये तो रविवार रात को ही मालूम पड़ेगा. इससे पहले इस रिपोर्ट में बिग बॉस 18 की फिनाले नाइट से जुड़ी सभी डिटेल्स को जान लेते हैं.
कौन है टॉप 6 फाइनलिस्ट? विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, अवनिशा मिश्रा, रजत दलाल, चुम दरांग और ईशा सिंह फिनाले में पहुंचे हैं. इनमें से किसी एक को ट्रॉफी मिलेगी.
कितनी है प्राइज मनी? बिग बॉस 18 का विनर ट्रॉफी के साथ 50 लाख कैश प्राइज लेकर जाएगा. लेकिन अगर मेकर्स किसी एक कंटेस्टेंट को मनी बैग ऑफर करेंगे तो उसमें रखी गई राशि के हिसाब से विनिंग अमाउंट कम हो सकता है.
कितने बजे टेलीकास्ट होगा शो? सीजन 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी की रात 9.30 बजे से कलर्स टीवी और ओटीटी ऐप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
कैसी है सीजन 18 की ट्रॉफी? सीजन 18 की ट्रॉफी रॉयल दिखती है. इसमें BB मार्क को एक पिलर के साथ दिखाया गया है. इसमें घर के इंटीरियर का टच नजर आता है. फैंस का मानना है बीबी 18 की ट्रॉफी को देखकर बिग बॉस 13 की ट्रॉफी याद आती है.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने सैफ अली खान पर हमले के आरोपी आकाश कन्नौजिया को गिरफ्तार किया है. 32 वर्षीय आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया. मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को संदिग्ध की तस्वीर और मोबाइल नंबर भेजा था. आरपीएफ ने संदिग्ध की पहचान की पुष्टि के लिए मुंबई पुलिस से वीडियो कॉल पर बात की. मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम रायपुर पहुंच गई है और जल्द ही दुर्ग थाने में पहुंचेगी. आरोपी पर सैफ अली खान पर छह बार हमला करने का आरोप है.
मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में करीना कपूर से दोबारा पूछताछ कर सकती है. पहले बयान दर्ज करने के बाद भी पुलिस कुछ और सवालों के जवाब जानना चाहती है. इसमें आरोपी की पहचान से लेकर घटना के समय की जानकारी शामिल है. करीना घटना के समय घर पर मौजूद थीं. पुलिस के अनुसार यह एक सामान्य प्रक्रिया है जहां जांच में नई जानकारी सामने आने पर दोबारा पूछताछ की जाती है. पुलिस नए तथ्यों के आधार पर करीना से अतिरिक्त जानकारी मांग सकती है.
स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी. जहां गौतम अनुपमा का अपमान करता दिख रहा है. गौतम अनुपमा को हाथ दिखाते हुए कहता है कि इनकी मेहनत और ईनाम का पैसा इन्हें दे दो. लेकिन गलती से भी इनके हाथ का बना खाना मुझे नहीं देना.