श्रद्धा मिश्रा ने जीती Sa Re Ga Ma Pa की ट्रॉफी, बोलीं- सपना पूरा हुआ
AajTak
श्रद्धा मुंबई के रहने वाली हैं. इन्होंने फाइनलिस्ट सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोतीराम को पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम की है. फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट्स आए थे, जिसमें से श्रद्धा विनर रहीं.
रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' को उसकी विजेता मिल चुकी है. श्रद्धा मिश्रा ने ट्रॉफी जीती है. अपनी आवाज से ऑडियन्स और मेंटर्स को इम्प्रेस करने वाली श्रद्धा काफी खुश हैं. पांच महीने चलने वाले इस शो को सिंगर सचेत-परम्परा, गुरु रंधावा और सचिन-जिगर ने जज किया था. ग्रैंड फिनाले में श्रद्धा ने बाजी मारी.
श्रद्धा बनीं सा रे गा मा पा की विनर श्रद्धा मुंबई के रहने वाली हैं. इन्होंने फाइनलिस्ट सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोतीराम को पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम की है. फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट्स आए थे, जिसमें से श्रद्धा विनर रहीं. सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोतीराम पहले और दूसरे रनरअप रहे. अपनी पावर पैक्ड परफॉर्मेंस से इन्होंने सबका दिल जीता. फिनाले में उदित नारायण और कविता कृष्णमुर्ती ने भी परफॉर्म किया था. हरभजन सिंह आए थे. गानों पर क्रिकेटर भागड़ा करते भी दिखे.
श्रद्धा ने जाहिर की खुशी ट्रॉफी जीतने के बाद श्रद्धा ने कहा- मेरे लिए तो ये किसी सपने के पूरे होने जैसा अनुभव रहा. मेरी सा रे गा मा पा की जर्नी काफी अद्भुत रही. मैंने बहुत कुछ यहां रहकर सीखा. जिस तरह से जजेज ने मुझे सपोर्ट दिखाया और मेंटर्स ने गाइड किया, मेरे लिए ये एक्स्पीरियंस काफी अच्छा रहा. जिस तरह से मुझे लोगों का प्यार मिला, उसकी मैं उम्मीद नहीं कर रही थी. मैं हर किसी की आभारी हूं. मैं यहां से ढेर सारी यादें और मेमोरीज लेकर जा रही हूं और सिंगर बनने की राह पर और मजबूती से चलने का विचार कर रही हूं. मैं इसी फील्ड में अपना करियर भी देखती हूं. मेरी इस जर्नी को खूबसूरत बनाने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया. मैंने अपना पहला ओरीजनल 'धोखेबाजी' भी रिकॉर्ड कर लिया है जिसे सचिन-जिगर सर ने कम्पोज किया है.
बता दें कि इस सिंगिंग रियलिटी शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया. कुछ समय पहले ही सचेत और परम्परा ने फैन्स को खुशखबरी दी. दोनों पेरेंट्स बने. प्रेग्नेंसी के दौरान परम्परा ने इस शो का शूट पूरा किया. फैन्स श्रद्धा को खूब बधाइयां दे रहे हैं.
स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी. जहां गौतम अनुपमा का अपमान करता दिख रहा है. गौतम अनुपमा को हाथ दिखाते हुए कहता है कि इनकी मेहनत और ईनाम का पैसा इन्हें दे दो. लेकिन गलती से भी इनके हाथ का बना खाना मुझे नहीं देना.
मुंबई के बांद्रा में सैफ अली खान के घर में एक चोर घुस गया. वह करीब 40 मिनट तक घर के अंदर रहा. पहले बाथरूम में छुपा, फिर सैफ और स्टाफ से हाथापाई हुई. चोर ने सैफ पर चाकू से हमला किया. सैफ को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी हुई. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. शाहरुख खान के घर मन्नत की भी रेकी की गई थी. पुलिस जांच कर रही है कि क्या दोनों घटनाओं में एक ही व्यक्ति शामिल था.
मुंबई के बांद्रा में सैफ अली खान पर हुए हमले के 70 मिनट की पूरी कहानी. हमलावर कैसे घुसा, क्या हुआ घर के अंदर और कैसे भागा? सीसीटीवी फुटेज से लेकर गवाहों के बयान तक, जानिए पूरी घटना की इनसाइड स्टोरी. शाहरुख खान के घर पर भी हुई थी रेकी, क्या दोनों घटनाओं में कोई कनेक्शन है? सैफ को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर का खुलासा. मुंबई पुलिस की 35 टीमें लगी हैं हमलावर की तलाश में, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल मुफ्त की योजनाओं के वादे कर रहे हैं. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को ₹2500 देने और केजरीवाल सरकार की फ्री बिजली-पानी योजनाओं को जारी रखने का वादा किया है. कांग्रेस भी फ्री राशन और सिलेंडर देने की घोषणा कर चुकी है. आम आदमी पार्टी इन वादों को झूठा बता रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि मुफ्तखोरी की राजनीति देश के लिए हानिकारक हो सकती है. चुनाव में महिला और बुजुर्ग वोटरों पर सभी दलों का फोकस है. 26 जनवरी 1950 को भारत सरकार ने सशस्त्र बलों और नागरिकों की वीरता को प्रोत्साहन देने के लिए वीरता पुरस्कारों की शुरुआत की. परमवीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र युद्धकाल के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार हैं. अब तक 21 सैनिकों को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया है. शांतिकाल के वीरता पुरस्कारों में अशोक चक्र, कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र शामिल हैं. ये पुरस्कार देश की सुरक्षा और राष्ट्रीय गौरव से जुड़े हुए हैं और वीर सैनिकों के साहस और बलिदान को सम्मानित करते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले के दो दिन पहले शाहरुख खान के बंगले मन्नत की रेकी की गई. सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध सैफ पर हमला करने वाले से मिलता-जुलता है. मुंबई पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है. लगातार हो रही इन घटनाओं ने बॉलीवुड स्टार्स की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या ये किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है? पुलिस अभी तक हमलावर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. सैफ और शाहरुख के घरों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.