कैसे घुसा, कहां छिपा और क्यों किया सैफ पर हमला! 16 जनवरी की रात का एक-एक सच आ गया सामने
AajTak
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी पकड़ा गया है. वो एक हाउसकीपिंग फर्म में काम करता था. हमलावर के बारे में अन्य चौंकाने वाली जानकारियां भी सामने आई हैं. वो सैफ और करीना के घर पहले भी जा चुका था. लेकिन हमले की रात वो एक्टर के घर में कैसे घुसा और उसने सैफ पर क्यों चाकू से वार किया? इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि हमलावर एक हाउसकीपिंग फर्म में काम करता था. वो पहले भी सैफ और करीना के घर जा चुका है. लेकिन हमले की रात वो एक्टर के घर में कैसे घुसा और उसने सैफ पर क्यों चाकू से वार किया? आइए जानते हैं...
क्या सैफ के घर में पहले भी जा चुका था आरोपी?
जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक हाउसकीपिंग फर्म में काम करता था. सैफ अपने हाउसहेल्प हरि की मदद से कभी-कभी हाउसकीपिंग फर्म के जरिए घर की सफाई के लिए कुछ लोगों को बुलाते थे. इसी दौरान आरोपी मोहम्मद शहजाद पहले भी सैफ के घर जा चुका था.
हालांकि, मुंबई पुलिस का कहना है कि आरोपी 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था. वो यहां हाउसकीपिंग कंपनी में काम कर रहा था. पुलिस ने ये भी कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि आरोपी पहली बार सैफ के घर में घुसा था. शायद उसका इरादा घर में घुसकर चोरी करना था. अब सच क्या है, ये जांच के बाद ही क्लियर हो पाएगा.
कैसे सैफ-करीना के घर में घुसा आरोपी?
जानकारी सामने आई है कि 16 जनवरी की रात हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने जब देखा कि बिल्डिंग का सुरक्षा गार्ड सो रहा है तो वो बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर पहुंच गया था. वहां आरोपी डक्ट शाफ्ट में घुसा और फिर वहां से वो सैफ और करीना के घर में घुस गया. फिर आरोपी डक्ट के जरिए सैफ और करीना के बच्चों के कमरे के करीब पहुंचा था. घर में घुसकर वो बाथरूम में छिप गया था.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने सैफ अली खान पर हमले के आरोपी आकाश कन्नौजिया को गिरफ्तार किया है. 32 वर्षीय आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया. मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को संदिग्ध की तस्वीर और मोबाइल नंबर भेजा था. आरपीएफ ने संदिग्ध की पहचान की पुष्टि के लिए मुंबई पुलिस से वीडियो कॉल पर बात की. मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम रायपुर पहुंच गई है और जल्द ही दुर्ग थाने में पहुंचेगी. आरोपी पर सैफ अली खान पर छह बार हमला करने का आरोप है.
मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में करीना कपूर से दोबारा पूछताछ कर सकती है. पहले बयान दर्ज करने के बाद भी पुलिस कुछ और सवालों के जवाब जानना चाहती है. इसमें आरोपी की पहचान से लेकर घटना के समय की जानकारी शामिल है. करीना घटना के समय घर पर मौजूद थीं. पुलिस के अनुसार यह एक सामान्य प्रक्रिया है जहां जांच में नई जानकारी सामने आने पर दोबारा पूछताछ की जाती है. पुलिस नए तथ्यों के आधार पर करीना से अतिरिक्त जानकारी मांग सकती है.
स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी. जहां गौतम अनुपमा का अपमान करता दिख रहा है. गौतम अनुपमा को हाथ दिखाते हुए कहता है कि इनकी मेहनत और ईनाम का पैसा इन्हें दे दो. लेकिन गलती से भी इनके हाथ का बना खाना मुझे नहीं देना.