कैसे पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमले का आरोपी शहजाद? CCTV फुटेज से मिला सुराग
AajTak
सैफ अली खान के हाई प्रोफाइल केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने दिन रात एक किए. इस बीच ये जानना बेहद जरूरी है आखिर वो ऐसा कौन सा सुराग पुलिस के हाथ लगा था, जिसकी मदद से आरोपी को धर दबोचा. जानते हैं सैफ पर हमला करने वाले शहजाद के पकड़े जाने की इनसाइड स्टोरी..
16 जनवरी को सैफ अली खान पर देर रात हुए हमले का आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने 72 घंटे की तहकीकात के बाद उसे पकड़ा. आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. 30 साल के इस आरोपी ने सैफ पर 6 बार चाकू से वार किए थे. जिसकी वजह से वो अभी तक अस्पताल में भर्ती हैं. आरोपी शहजाद को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.
पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल केस को सुलझाने के लिए दिन रात एक किए. इस बीच ये जानना बेहद जरूरी है आखिर वो ऐसा कौन सा सुराग पुलिस के हाथ लगा था, जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. चलिए जानते हैं सैफ पर हमला करने वाले शहजाद के पकड़े जाने की पूरी कहानी...
कैसे पुलिस ने शहजाद को पकड़ा? दरअसल, पुलिस के हाथ 9 जनवरी का एक सीसीटीवी फुटेज लगा था जो कि बांद्रा रेलवे स्टेशन का है. उस दिन हमलावर एक बाइक पर दिखा था. पुलिस ने चेहरा पहचानने वाली तकनीक से आरोपी की पहचान का पता किया. बाइक नंबर से बाइकर को पकड़ा गया. इसी बाइकर के जरिए पुलिस हमलावर तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया गया.
जानकारी में सामने आया कि 16 जनवरी की रात सैफ पर हमला करने के बाद आरोपी पास के गार्डन में छिपा हुआ था. अगले 3-4 घंटे वहां रहा. फिर एक शॉप पर जाकर कपड़े बदले. सुबह 8.36 मिनट पर बांद्रा स्टेशन से दादर की ट्रेन पकड़ी. पुलिस को पहली लीड बांद्रा स्टेशन से मिली थी. दादर जाने के बाद वो गायब हो गया था. पुलिस ने चेहरा पहचानने वाली तकनीक से बांद्रा रेलवे पर दिखे उन तमाम लोगों के चेहरों को मिलाने की कोशिश की जो पिछले कुछ दिनों में वहां से गुजरे थे.
उसी दौरान पुलिस को बड़ा सुराग मिला. पुलिस ने देखा कि 1 जनवरी को शहजाद बांद्रा स्टेशन में दिखा. फिर 9 जनवरी को अंधेरी में दिखा. फिर उसी दिन दोपहर 12 बजे के करीब शहजाद एक बाइक पर दिखा. पुलिस उस बाइक तक पहुंची. मालूम पड़ा कि बाइक का मालिक ठाणे का कोई नौजवान है. पुलिस उससे पूछताछ करती है और ठाणे के लेबर कैम्प से शहजाद को पकड़ती है. आरोपी ने अपना जुर्म भी कुबूल किया. उसने बताया कि वो नहीं जानता था सैफ के घर चोरी करने जा रहा है. उसका मकसद चोरी था इसलिए छोटे मोटे हथियार लेकर गया था. घर में घुसा तो कमरे में तीन औरतें थीं. बाद में सैफ आए. खुद को बचाने के लिए चाकू दिखाया. बाद में हाथापाई में उसने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किए. हमले के बाद उसे मालूम पड़ा उसने किसी सेलेब्रिटी पर अटैक किया है.
आज तक को आरोपी की 9 जनवरी की फुटेज मिली है जिसमें वो दादर और प्रभादेवी इलाके में दिखा. इस फुटेज के जरिए भी आरोपी को पकड़ने में मदद मिली.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने सैफ अली खान पर हमले के आरोपी आकाश कन्नौजिया को गिरफ्तार किया है. 32 वर्षीय आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया. मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को संदिग्ध की तस्वीर और मोबाइल नंबर भेजा था. आरपीएफ ने संदिग्ध की पहचान की पुष्टि के लिए मुंबई पुलिस से वीडियो कॉल पर बात की. मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम रायपुर पहुंच गई है और जल्द ही दुर्ग थाने में पहुंचेगी. आरोपी पर सैफ अली खान पर छह बार हमला करने का आरोप है.
मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में करीना कपूर से दोबारा पूछताछ कर सकती है. पहले बयान दर्ज करने के बाद भी पुलिस कुछ और सवालों के जवाब जानना चाहती है. इसमें आरोपी की पहचान से लेकर घटना के समय की जानकारी शामिल है. करीना घटना के समय घर पर मौजूद थीं. पुलिस के अनुसार यह एक सामान्य प्रक्रिया है जहां जांच में नई जानकारी सामने आने पर दोबारा पूछताछ की जाती है. पुलिस नए तथ्यों के आधार पर करीना से अतिरिक्त जानकारी मांग सकती है.