![Bigg Boss 17: विक्की-मुनव्वर की जीत में ग्रहण लगाएंगे अभिषेक? 1 महीने में पलटा गेम, बनेंगे विनर?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202311/bigg_boss-sixteen_nine.jpg)
Bigg Boss 17: विक्की-मुनव्वर की जीत में ग्रहण लगाएंगे अभिषेक? 1 महीने में पलटा गेम, बनेंगे विनर?
AajTak
Bigg Boss 17 में अभिषेक ने सरेआम विक्की भैय्या के ग्रूर को तोड़ा. वहीं खानजादी के फेक लव एंगल को एक्सपोज किया. अभिषेक की इस डेयरिंग ने फैंस को उनका मुरीद बना दिया है. लोगों का अंदाजा है वो टॉप 5 में तो जाकर ही रहेंगे. क्या पता इन्हीं बुलंद इरादों के साथ खेलते रहे तो गेम भी जीत जाएं.
बिग बॉस 17 में रोमांच पीक पर है. 1 महीना बीत चुका है. इस 4 हफ्ते की जर्नी में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो आज पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग बन चुके हैं. वहीं कईयों का गेम कमजोर हुआ है. सीजन 14 का मास्टरमाइंड विक्की जैन को बताया जा रहा है. कुछ लोग मुनव्वर फारुकी को गेमचेंजर और मास्टरमाइंड बुलाते हैं. खैर, मास्टरमाइंड दोनों में से कोई भी हो, लेकिन गेम में एक कंटेस्टेंट है जो इन दो धुरंधरों को बराबर की टक्कर देकर गेम में आगे निकलता हुआ दिख रहा है.
अभिषेक का बेबाक खेलना
हम बात कर रहे हैं पंजाबी मुंडे अभिषेक कुमार की. दिल की चोट खाया ये कंटेस्टेंट पहले दिन से शो में छाया हुआ है. वजह चाहे निगेटिव हो या पॉजिटिव, अभिषेक को शो में भरपूर फुटेज मिली है. ग्रैंड प्रीमियर के दिन स्टेज से ही उनका गेम ऑन था. सलमान खान के सामने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय से लड़ाई हुई. दोनों का लव एंड हेट रिलेशनशिप बिग बॉस हाउस में जारी रहा. ईशा के इश्क में घायल अभिषेक कभी रोते बिलखते दिखे, कभी उनपर चीखते चिल्लाते नजर आए. फिर हुई ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल की एंट्री. उनके आने से ईशा संग कंटेस्टेंट के लव एंगल पर ब्रेक लगा और खानजादी संग इश्के के चर्चे होने लगे. हालांकि दोनों के रिश्ते पर भी विराम लग चुका है.
मुनव्वर-विक्की से लिया पंगा
लव ट्राएंगल हो या एग्रेसिव गेम खेलने का अंदाज, अभिषेक का फ्रंट फुट पर खेलने का तरीका ऑडियंस को भा रहा है. शुरुआत में उनका गुस्सा करना लोगों को रास नहीं आया था. पर सलमान की डांट के बाद अभिषेक थोड़ा सुधरे हैं. उन्होंने अपने गुस्से पर काबू किया है. अभिषेक दिल से और बेबाक होकर खेलते हैं. वो घर में किसी से डरकर नहीं रहते. ना ही उन्हें कनेक्शन टूटने का डर है. चाहे अंकिता लोखंडे हो, खानजादी, विक्की जैन हो या मुनव्वर फारुकी, चीजें गलत लगने पर वो किसी से भी पंगा ले लेते हैं. बिना संकोच किए अपनी बात रखते हैं. वो जिस तरह फ्रंट फुट पर गेम खेल रहे हैं, लोग उनमें विनर क्वॉलिटी देखने लगे हैं.
बीते एपिसोड में अभिषेक ने सरेआम विक्की भैय्या के ग्रूर को तोड़ा. वहीं खानजादी के फेक लव एंगल को एक्सपोज किया. अभिषेक की इस डेयरिंग ने फैंस को उनका मुरीद बना दिया है. लोगों का अंदाजा है वो टॉप 5 में तो जाकर ही रहेंगे. क्या पता इन्हीं बुलंद इरादों के साथ खेलते रहे तो गेम भी जीत जाएं.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...