
Bigg Boss 17: ना कोई गेम-ना स्टैंड, ऑडियंस को बोर कर कैसे फिनाले में पहुंचे यूट्यूबर अरुण?
AajTak
अरुण महाशेट्टी का बिग बॉस की टीआरपी बूस्ट करने में कोई योगदान नहीं है. उन्होंने बिना कुछ करे, नॉमिनेशन से बचते हुए इतना लंबा सफर तय किया, ये वाकई शॉकिंग है. यूट्यूब की दुनिया में 'अचानक भयानक' के नाम से मशहूर अरुण बीबी हाउस में हर बार बस 'बैंगन' का गुणगान करते दिखे.
बधाई हो! बिग बॉस सीजन 17 को उसके 4 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी ने टॉर्चर टास्क जीकर फिनाले वीक में एंट्री पा ली है. इन चारों के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लेकिन यूट्यूबर अरुण की फिनाले वीक में एंट्री कईयों को चुभ गई है. लोगों का मानना है अरुण ने गेम शो में खास नहीं किया है, इसलिए वो फिनाले में पहुंचना डिजर्व नहीं करते हैं.
फाइनलिस्ट बने अरुण
वैसे यूजर्स का मानना गलत भी नहीं है. क्योंकि अरुण का शो की टीआरपी बूस्ट करने में कोई योगदान नहीं है. उन्होंने बिना कुछ करे, नॉमिनेशन से बचते हुए इतना लंबा सफर तय किया, ये वाकई शॉकिंग है. यूट्यूब की दुनिया में 'अचानक भयानक' के नाम से मशहूर अरुण बीबी हाउस में हर बार बस 'बैंगन' का गुणगान करते दिखे. लेकिन कुछ भी 'भयानक' सा नहीं कर पाए. जब वो शो में आए थे तो एडजस्ट होने और गेम को समझने में 1 महीने का वक्त लगा दिया. शो में वो हैं भी या नहीं ऑडियंस को मालूम नहीं पड़ता था. अपने दोस्त तहलका के साथ वो दिमाग के रूम में कंबल ओढ़े 'बैंगन जैसी बातें' किया करते थे.
तहलका के बिना फ्लॉप अरुण
फिर पासा पलटा और अरुण गेम में एक्टिव हुए. कभी अभिषेक कुमार तो कभी विक्की भैया पर अटैक कर वो गेम में दिखे. अपने वन लाइनर्स से वो लोगों को एंटरटेन करने लगे थे कि दोस्त तहलका के एलिमिनेशन ने उनकी कॉमेडी की दुकान बंद कर दी. अरुण के गेम को अप करने के लिए मेकर्स ने उन्हें ऑउरा का साथ दिया. लेकिन दोनों की जोड़ी तहलका-अरुण जैसी धमाल नहीं मचा पाई. ऑउरा के एविक्शन के बाद से शो में अरुण क्या कर रहे हैं, खुद उन्हें भी मालूम नहीं होगा. मशहूर यूट्यूबर थाली के बैंगन की तरह इधर-उधर अपनी इक्वेशन बनाते दिख रहे हैं.
अरुण का दिखा वीक गेम

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.