Bigg Boss 16 Live Updates: कुछ देर का इंतजार और... शुरू होने वाला है 'बिग बॉस 16' का सर्कस
AajTak
कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' के ग्रैंड प्रीमियर का आगाज हो चुका है. सलमान खान फुल तैयारी के साथ शो को होस्ट करने के लिए स्टेज पर एंट्री ले चुके हैं. 'सर्कस' थीम पर बेस्ड शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट घर में कैद होने वाला है, लेकिन इस बार सलमान नहीं, बल्कि बिग बॉस खुद गेम खेलते नजर आने वाले हैं.
Bigg Boss 16 live updates Salman Khan show: दिल थाम कर बैठिए, क्योंकि सलमान खान आपके टीवी स्क्रीन्स पर 'बिग बॉस' का नया सीजन लेकर आ चुके हैं. लाइट्स, कैमरा और एक्शन के साथ खेल की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस बार घर में 14 नहीं, बल्कि 16 कंटेस्टेंट्स कैद होने वाले हैं. थीम 'सर्कस' रखी गई है. घर में मौत का कुआं भी है जो गेम को दिलचस्प बनाने वाला है. इसके अलावा 4 बेडरूम हैं, जो अलग-अलग थीम पर बेस्ड हैं.
सलमान खान नहीं, बल्कि इस बार बिग बॉस खुद कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलने वाले हैं. स्टेज सेट हो चुका है. जश्न शुरू हो गया है. इस बार 'बिग बॉस 16' में सबकुछ पहले से अलग होने वाला है. धीरे-धीरे सलमान खान खुद मजेदार इंट्रोडक्शन के साथ कंटेस्टेंट्स को स्टेज पर बुलाने वाले हैं. तो दिल थामकर बैठिए आज की पार्टी 'बिग बॉस' और सलमान खान की तरफ से होने वाली है...
ये कंटेस्टेंट होंगे शामिल
बिग बॉस में इस बार 14 की जगह 16 कंटेस्टेंट्स को एंट्री दी जा रही है. डायरेक्टर साजिद खान, एक्ट्रेस टीना दत्ता, सृजिता डे, निम्रत कौर अहलूवालिया, प्रियंका चहर चौधरी, अंकिता गुप्ता, सुम्बुल तौकीर खान, गौतम विग और शालीन भनोट आने वाले हैं. इनके साथ मिस इंडिया की विजेता मान्या शर्मा, भोजपुरी एक्ट्रेस सौंदर्य शर्मा, बिग बॉस मराठी की विनर शिव ठाकरे, फोक डांसर गौरी नागौरी और सिंगर अब्दू रोजिक भी होंगे. इन सभी के अलावा रैपर एमसी स्टैन और पॉलिटिशियन अर्चना गौतम शो का हिस्सा बनेंगे.
कब और कहां देख सकते हैं प्रीमियर?
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.