Bigg Boss 16: Archana Gautam ने खाने की प्लेट से छीनी रोटियां, शो में दिखने को भूलीं इंसानियत
AajTak
अर्चना ने अब घर में आटे और रोटियों को लेकर लड़ाई-झगड़ा किया. सौंदर्या से रोटियां बनाते समय घरवालों का आटा एक्सचेंज हो जाता है. अर्चना के आटे की रोटियां साजिद खान के ग्रुप को मिल जाती हैं, और उनके आटे की रोटियां अर्चना को. ऐसे में अर्चना साजिद खान के हिस्से के आटे से बनीं रोटियां लेने से इनकार कर देती हैं और वो अपने आटे की रोटियां वापस मांगती हैं.
Bigg Boss 16: बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स स्क्रीन पर दिखने के लिए कई पैतरे आजमाते हैं. कोई रोमांटिक एंगल बनाता है तो कोई जबरदस्ती की लड़ाई-झगड़े करके लाइमलाइट लूटना चाहता है. बिग बॉस 16 की ड्रामा क्वीन अर्चना गौतम भी लड़ाइयां करके सुर्खियों में रहना चाहती हैं. लेकिन अर्चना ने अब रोटी पर लड़ाई करके दर्शकों को हैरान कर दिया है.
अर्चना ने छीनी रोटियां
अर्चना ने अब घर में आटे और रोटियों को लेकर लड़ाई-झगड़ा किया. अर्चना का रोटियों पर बवाल करना फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. दरअसल, निम्रत की कैप्टेंसी में सौंदर्या शर्मा को किचन ड्यूटी मिली है. सौंदर्या से रोटियां बनाते समय घरवालों का आटा एक्सचेंज हो जाता है. अर्चना के आटे की रोटियां साजिद खान के ग्रुप को मिल जाती हैं, और उनके आटे की रोटियां अर्चना को. ऐसे में अर्चना साजिद खान के हिस्से के आटे से बनीं रोटियां लेने से इनकार कर देती हैं और वो अपने आटे की रोटियां वापस मांगने लगती हैं.
अर्चना पर फूटा शिव का गुस्सा
अर्चना के बवाल करने पर घर की नई कैप्टन निम्रत कौर साजिद खान, शिव और अब्दू की प्लेट से रोटियां वापस लेती हैं. खाते समय रोटियां वापस लेने पर शिव ठाकरे भड़क जाते हैं. शिव कहते हैं- थाली में से रोटियां लेकर जाते हैं, कितने चीप लोग हैं. शिव अर्चना पर भड़कते हुए कहते हैं- एक्सचेंज हुआ तो थाली में से लेकर जाओगे रोटियां? कोई तो शर्म करो...इंसानियत है या नहीं. इसपर अर्चना कहती हैं- हां कोई शर्म नहीं हैं मेरे पास, भई मैं क्या करूं?
शिव आगे कहते हैं- कोई खा रहा है, उसकी थाली में से रोटियां निकाल रहे हो. गेम खेलना है इनको. इंसान तो बनो पहले. एक दिन ये कर्मा तुझे फोड़ देगा. जोर का थप्पड़ देगा, बेशर्म है तू.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.