![Bigg Boss 16: मिस इंडिया बनने से ज्यादा गोरी रंगत जरूरी? मान्या ने बताया ग्लैमर वर्ल्ड का सच](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/ipiccy_image_3-sixteen_nine.jpg)
Bigg Boss 16: मिस इंडिया बनने से ज्यादा गोरी रंगत जरूरी? मान्या ने बताया ग्लैमर वर्ल्ड का सच
AajTak
शो के होस्ट सलमान से बात करते हुए मान्या ने बताया कि मिस इंडिया रनरअप बनने के बाद भी उन्हें दो साल तक काम नहीं मिला. लोगों को लगता होगा कि मिस इंडिया का टाइटल जीतने के बाद काम की झड़ी लग जाती है. पर हकीकत इससे अलग है. उन्हें दो साल बाद पहला कॉर्मिशयल मिला था.
बिग बॉस का नया सीजन दस्तक दे चुका है. बिग बॉस 16 बाकी सारे सीजन से काफी अलग होने वाला है. इस सीजन शो में काफी बड़े बदलाव किये गये हैं. शो में एक्टर-एक्ट्रेस से लेकर फेमिना मिस इंडिया की रनरअप रहीं मान्या सिंह अपना गेम खेलती दिखाई देंगी. बिग बॉस हाउस में मान्या की एंट्री हो चुकी है. मान्या ने शो पर अपना परिचय मिस इंडिया रनरअप नहीं, बल्कि एक ऑटो ड्राइवर की बेटी के तौर पर दिया.
यूपी की रहने वाली हैं मान्या मान्या सिंह फेमिना मिस इंडिया 2020 की रनरअप रही हैं. मान्या यूपी के देवारिया की रहने वाली हैं. उनके पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं. उन्हें अपने पिता और गरीबी पर बात करते हुए बिल्कुल भी हिचक महसूस नहीं होती है. स्टेज पर आते ही मान्या ने सलमान खान से अपने संघर्षों का जिक्र किया. मान्या ने मिस इंडिया रनरअप बनने के बाद की वो सच्चाई बताई, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी.
शो के होस्ट सलमान से बात करते हुए मान्या ने बताया कि मिस इंडिया का टाइटल जीतने के बाद उन्हें दो साल तक काम नहीं मिला. लोगों को लगता होगा कि मिस इंडिया बनने के बाद काम की झड़ी लग जाती है. पर हकीकत इससे अलग है. उन्हें दो साल बाद पहला कॉर्मिशयल मिला था. सलमान खान से बातचीत के दौरान मान्या ने उन्हें काम ना मिलने की वजह भी बताई.
क्यों नहीं मिला काम? मान्या की बात सुनकर सलमान खान हैरान थे. उन्होंने पूछा कि क्या वजह थी जो दो साल तक आपको काम नहीं मिला. इस पर मान्या बताती हैं कि जब भी वो कहीं ऑडिशन देने जाती थीं, तो लोग उनके रंग-रूप पर सवाल उठाते थे. कई लोगों ने उनसे कहा कि मिस इंडिया क्या होता कुछ नहीं. तुम्हारी शक्ल एक्टर जैसी नहीं है. सांवला रंग होने की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता है. पर वो रुकी नहीं. लगातार मेहनत करती रहीं और आगे बढ़ती रहीं. दो साल बाद जब मान्या को कॉर्मिशयल मिला, तो उनकी जिंदगी पटरी पर पाई और उन्हें हौसला मिला.
मान्या सिंह की बातें हर किसी के लिये शॉकिंग हैं. क्योंकि सबको यही लगता है कि मिस इंडिया का टाइटल जीतने के बाद लोगों की लाइफ चेंज हो जाती है. पर मान्या ने सबकी गलतफहमी दूर कर दी. मान्या ने बिग बॉस में आकर एक बड़ा अचीवमेंट हासिल किया है. इसके साथ ही ये भी साबित किया कि शोहरत और दौलत पाने के लिये गोरा रंग होना जरूरी नहीं है.