
Bigg boss 16: बिग बॉस ने जनता से बोला था झूठ, गौतम ने बताया सच, ये वीडियो है सबूत
AajTak
गौतम विज ने घर से बाहर आने के बाद यह बात मीडिया में बताई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर होने लगा है, जिसमें सच में शिव ठाकरे हाथ में चेयर उठाकर शालीन को मारने के लिए आते दिख रहे हैं. 2 सेकंड के इस वीडियो को मेकर्स ने काट दिया था.
रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान कान को काफी गुस्से में देखा गया. हो भी क्यों न आखिर, घरवालों ने हरकतें ही ऐसी की थीं. बीते हफ्ते शालीन और एमसी स्टैन में काफी बड़ा झगड़ा होता दिखा था. जिसके बाद दोनों में हाथापाई तक की नौबत आ गई थी. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने एक की नहीं, बल्कि तीन लोगों की क्लास लगाई थी. अब आप सोच रहे होंगे कि तीन कैसे, क्योंकि झगड़ा तो सिर्फ दो लोगों में हुआ था. हम आपको बताते हैं.
मेकर्स ने काटा सीन दरअसल, टीना बेडरूम एरिया से जब बाहर आ रही थीं तो अचानक से उनके पैर में मोच आ गई. शालीन और एम सी स्टैन तुरंत उनका पैर सीधा करने के लिए उनके पास आए. शालीन, टीना का पैर अपने हाथ से ठीक ही कर रहे थे कि एक्ट्रेस ने उन्हें ऐसा न करने को कहा. एम सी स्टैन, शालीन को टोकते रह गए और दोनों के बीच गाली-गलौच तक की बात आ गई. इसके बाद हाथापाई होने लगी. बीच में शिव ठाकरे कुर्सी लेकर शालीन को मारने के लिए आए.
इस पूरे सीन को सिर्फ शो से बड़ी सफाई के साथ हटाया ही नहीं गया था. इस बात को पूरी तरह से बिग बॉस ने बताना जरूरी भी नहीं समझा. बिग बॉस ने टीना को पूरा सीन बताते हुए कहा था कि शिव तो बचाने आए थ. वो शालीन और एम सी स्टैन को अलग कर रहे थे. अब कोई बिग बॉस से पूछे कि कुर्सी लेकर दौड़ता हुए शख्स किस तरह किसी को बचाने आएगा. घर में ये मुद्दा उठा था कि शिव ने मारने की कोशिश की. शालीन ने भी शिव और स्टैन को घर से निकालने की बात कही थी. लेकिन मेकर्स ने बड़ी चालाकी के साथ पूरा सीन हटा दिया.
Gautam reveals that Shiv Thakare had come to attack Shalin with a chair. However that part was smartly cut by the makers. But a fan find out in the promo. Here's the clip, Shiv charging towards Shalin with a chair That's why Salman says 'WWE' to Shivpic.twitter.com/pPzBW9C72z
यह बात गौतम विज ने घर से बाहर आने के बाद मीडिया में बताई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर होने लगा है, जिसमें सच में शिव ठाकरे हाथ में चेयर उठाकर शालीन को मारने के लिए आते दिख रहे हैं. 2 सेकंड के इस वीडियो को मेकर्स ने काट दिया था और ऑडियन्स को बाकी की चीजें दिखा दी थीं. शिव जब शालीन पर इस तरह चार्ज करने आ रहे होते हैं तो साजिद खान और सुम्बुल तौकीर बीच में आते हैं.
सलमान खान को आया गुस्सा वीकेंड का वार में सलमान खान को एम सी स्टैन और शिव ठाकरे दोनों पर ही बिखरते हुए देखा गया था. उन्होंने दोनों को यह तक कहा था कि तुम लोगों ने बिग बॉस का घर 'WWE' समझ रखा है क्या. एक-दूसरे को इस तरह मारना, चार्ज करना, कहां से सही बात है. अगर मारना ही है तो घर से बाहर निकलकर मारना. घर के अंदर नहीं. शालीन को सलमान समझा रहे होते हैं, फिर भी वह घर से बाहर निकलने का रट्टा लगाकर बैठे रहते हैं. हालांकि, बाद में अपना निर्णय बदलकर वह घर में ही रुकने के लिए कहते नजर आते हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.