
Bigg Boss 16: निम्रत पर बरसा घरवालों का कहर, गौतम संग दोस्ती में आई दरार, फूट-फूट कर रोईं एक्ट्रेस
AajTak
बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया है. जिसके तहत एक्टिविटी एरिया के भूतिया इलाके में सभी घरवाले जमा दिखाई देते हैं. जहां निम्रत राशन ना लेने का डिसीजन लेती दिखती हैं. इस पर गौतम से उनकी बहस होती है. जहां गौतम उनसे नाराज दिखते हैं वहीं पूरे घरवालों का भी गुस्सा उन पर भड़क उठता है.
बिग बॉस के घर में अभी तो प्यार भरे रिश्तों का पनपना शुरू हुआ था. लेकिन वक्त बीता नहीं कि बनी हुई दोस्ती में तकरार शुरू होने लगी. एक टास्क आया और उठ गए पर्दे रिश्तों की सच्चाई से. आ गए असली चेहरे सबके सामने. फिर झगड़ा होना तो बनता ही है. तो इस बार के एपिसोड में निशाने पर आए निम्रत और गौतम. जी हां, घर की सबसे सच्ची दोस्ती में से एक, जो हर बार एक दूसरे के साथ खड़े दिखाई दिए.
निम्रत की वजह से गौतम हुए नॉमिनेट
हुआ यूं कि बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क को लेकर एक बड़ा गेम खेला. बिग बॉस ने एक्टिविटी एरिया को भूतिया महल की तरह सजाया और एक-एक कर जोड़े में घरवालों को टास्क के लिए बुलाया. बिग बॉस ने नॉमिनेशन के लिए एक नाम चुनने के लिए टीना दत्ता और निम्रत कौर अहलूवालिया को बुलाया. जहां उनके सामने अपना टेस्ट दे रहे थे, शालीन भनोट और गौतम विज. टीना और निम्रत को आपसी सहमति से दोनों में से एक नाम लेना था, जिसे नॉमिनेट किया जा सके. टीना गौतम के नाम पर अड़ी रहीं, लेकिन निम्रत चाहती थीं कि शालीन को नॉमिनेट किया जाए.
टीना ने ली शालीन की साइड
इस बात पर काफी देर बहस चली लेकिन टीना अपनी बात पर अड़ी रहीं. टीना का मानना था कि शालीन पहले ही दो बार नॉमिनेट हो चुके हैं, गौतम भी स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी हैं. एक बार शालीन को चांस मिलना चाहिए. इस बात को मनवाने के लिए टीना खुद को भी नॉमिनेट करने को तैयार थीं. ये देखते हुए निम्रत को उनके आगे झुकना पड़ा और गौतम नॉमिनेट हो गए. इसके बाद से ही निम्रत और गौतम के बीच तनाव दिखाई दिया. दोनों ने ही एक दूसरे से बात नहीं की. ये गुस्सा तब फूटा जब बिग बॉस ने एक और टास्क दिया. हालिया रिलीज प्रोमो में निम्रत फिर फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई दे रही हैं.
फिर रो पड़ीं निम्रत, हुईं टारगेट

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.