
Bigg Boss 16: निम्रत के हाथ से गई कैप्टेंसी, बचाने के लिए उठाना पड़ेगा बोझ
AajTak
'बिग बॉस 16' के घर की पहली कप्तान निम्रत कौर अहलूवालिया हैं, लेकिन हफ्ते के बीच में ही उनके हाथ से यह कैप्टेंसी जाने वाली है. बिग बॉस खुद फोन करके उन्हें फायर करने वाले हैं. हालांकि, कैप्टेंसी पाने का उन्हें एक मौका और दिया जाता है, जिसमें वह शालीन भनोट संग टास्क में कम्पीट करती नजर आने वाली हैं.
'बिग बॉस 16' जब शुरू हुआ था तो सबसे पहली कप्तान शो की निम्रत कौर बनी थीं. घर में भी इन्होंने ही सबसे पहले कदम रखा था. एक हफ्ता बीतने को आया है, निम्रत अपनी कैप्टेंसी काफी अच्छी तरह निभाती नजर आ रही थीं. हालांकि, घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स ने कुछ नियम भी तोड़े तो बिग बॉस ने निम्रत को कॉन्फेशन रूम में बुलाकर डांट लगाई. साथ ही कहा था कि अगर घर के नियमों का उल्लंघन हुआ तो उन्हें कैप्टेंसी से हटा दिया जाएगा. इसके बाद निम्रत ने यह जरूर सुनिश्चित किया कि वह कोई गलती नहीं करेंगी और अपनी कैप्टेंसी बचाकर रखेंगी.
शालीन और निम्रत के बीच हुआ कैप्टेंसी टास्क अब एक बार फिर बिग बॉस के घेरे में निम्रत आ गई हैं. घर में बिग बॉस का फोन आता है. कहते हैं निम्रत, यू आर फायर्ड. इसके बाद बिग बॉस उन्हें कॉन्फेशन रूम में बुलाते हैं. साथ ही कहते हैं कि वह सभी घरवालों को फौरन लिविंग एरिया में इकट्ठा करें. इधर, कंटेस्टेंट लिविंग एरिया में इकट्ठा होते हैं और उधर निम्रत कॉन्फेशन रूम में जाती हैं. बिग बॉस उन्हें डांटते हुए कहते हैं कि पहले भी आपको नियम उल्लंघन के लिए बोला गया था. घरवाले एक के बाद एक नियम तोड़ रहे हैं और आप अपनी कैप्टेंसी ठीक तरह से नहीं निभा पा रही हैं. आपको कैप्टेंसी से हटाया जाता है. साथ ही गार्डन एरिया में लगे गॉन्ग को जो कंटेस्टेंट सबसे पहले जाकर बजाएगा, वह आपके साथ कैप्टेंसी टास्क करेगा.
बिग बॉस निम्रत को एक बारी और अपनी कैप्टेंसी बचाने का मौका देते हैं जो कि सही बात भी उनकी नजर आती है. गार्डन एरिया में सबसे पहले शालीन भनोट जाकर वहां मौजूद गॉन्ग बजा देते हैं. शालीन और निम्रत के बीच टास्क होता है. दोनों को सिर के ऊपर भारी-भरकम सामान रखना होता है. यह सामान सिर के ऊपर रखकर कौन ज्यादा देर तक खड़ा रहता है, वह यह टास्क जीत जाएगा. घरवाले, शालीन की टब में भारी-भरकम जिम वेट्स डालते हैं. शालीन टास्क में निम्रत को काफी कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं.
शालीन भनोत और निम्रत कौर, दोनों का ही गेम काफी अच्छा और दिलचस्प होता नजर आ रहा है. शालीन की बॉन्डिंग्स सुम्बुल तौकीर के साथ काफी अच्छी दिख रही हैं. वहीं, निम्रत कौर की सभी घरवालों के साथ बॉन्डिंग्स अच्छी हैं. किसी के साथ उनकी बिगड़ी नहीं है. पहली कप्तान होने के बावजूद उनकी किसी से लड़ाई नहीं हुई है. हालांकि, शालीन जरूर कुछ कंटेस्टेंट्स से भिड़ते नजर आ चुके हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.