![Bigg Boss 16: निम्रत के हाथ से गई कैप्टेंसी, बचाने के लिए उठाना पड़ेगा बोझ](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/nimrit_shalin-sixteen_nine.jpg)
Bigg Boss 16: निम्रत के हाथ से गई कैप्टेंसी, बचाने के लिए उठाना पड़ेगा बोझ
AajTak
'बिग बॉस 16' के घर की पहली कप्तान निम्रत कौर अहलूवालिया हैं, लेकिन हफ्ते के बीच में ही उनके हाथ से यह कैप्टेंसी जाने वाली है. बिग बॉस खुद फोन करके उन्हें फायर करने वाले हैं. हालांकि, कैप्टेंसी पाने का उन्हें एक मौका और दिया जाता है, जिसमें वह शालीन भनोट संग टास्क में कम्पीट करती नजर आने वाली हैं.
'बिग बॉस 16' जब शुरू हुआ था तो सबसे पहली कप्तान शो की निम्रत कौर बनी थीं. घर में भी इन्होंने ही सबसे पहले कदम रखा था. एक हफ्ता बीतने को आया है, निम्रत अपनी कैप्टेंसी काफी अच्छी तरह निभाती नजर आ रही थीं. हालांकि, घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स ने कुछ नियम भी तोड़े तो बिग बॉस ने निम्रत को कॉन्फेशन रूम में बुलाकर डांट लगाई. साथ ही कहा था कि अगर घर के नियमों का उल्लंघन हुआ तो उन्हें कैप्टेंसी से हटा दिया जाएगा. इसके बाद निम्रत ने यह जरूर सुनिश्चित किया कि वह कोई गलती नहीं करेंगी और अपनी कैप्टेंसी बचाकर रखेंगी.
शालीन और निम्रत के बीच हुआ कैप्टेंसी टास्क अब एक बार फिर बिग बॉस के घेरे में निम्रत आ गई हैं. घर में बिग बॉस का फोन आता है. कहते हैं निम्रत, यू आर फायर्ड. इसके बाद बिग बॉस उन्हें कॉन्फेशन रूम में बुलाते हैं. साथ ही कहते हैं कि वह सभी घरवालों को फौरन लिविंग एरिया में इकट्ठा करें. इधर, कंटेस्टेंट लिविंग एरिया में इकट्ठा होते हैं और उधर निम्रत कॉन्फेशन रूम में जाती हैं. बिग बॉस उन्हें डांटते हुए कहते हैं कि पहले भी आपको नियम उल्लंघन के लिए बोला गया था. घरवाले एक के बाद एक नियम तोड़ रहे हैं और आप अपनी कैप्टेंसी ठीक तरह से नहीं निभा पा रही हैं. आपको कैप्टेंसी से हटाया जाता है. साथ ही गार्डन एरिया में लगे गॉन्ग को जो कंटेस्टेंट सबसे पहले जाकर बजाएगा, वह आपके साथ कैप्टेंसी टास्क करेगा.
बिग बॉस निम्रत को एक बारी और अपनी कैप्टेंसी बचाने का मौका देते हैं जो कि सही बात भी उनकी नजर आती है. गार्डन एरिया में सबसे पहले शालीन भनोट जाकर वहां मौजूद गॉन्ग बजा देते हैं. शालीन और निम्रत के बीच टास्क होता है. दोनों को सिर के ऊपर भारी-भरकम सामान रखना होता है. यह सामान सिर के ऊपर रखकर कौन ज्यादा देर तक खड़ा रहता है, वह यह टास्क जीत जाएगा. घरवाले, शालीन की टब में भारी-भरकम जिम वेट्स डालते हैं. शालीन टास्क में निम्रत को काफी कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं.
शालीन भनोत और निम्रत कौर, दोनों का ही गेम काफी अच्छा और दिलचस्प होता नजर आ रहा है. शालीन की बॉन्डिंग्स सुम्बुल तौकीर के साथ काफी अच्छी दिख रही हैं. वहीं, निम्रत कौर की सभी घरवालों के साथ बॉन्डिंग्स अच्छी हैं. किसी के साथ उनकी बिगड़ी नहीं है. पहली कप्तान होने के बावजूद उनकी किसी से लड़ाई नहीं हुई है. हालांकि, शालीन जरूर कुछ कंटेस्टेंट्स से भिड़ते नजर आ चुके हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153424.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...