Bigg Boss 16: टीना दत्ता-प्रियंका चौधरी, टीवी की 'बहूओं' के बीच बिग बॉस हाउस में होगी कांटे की टक्कर!
AajTak
सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 16' के शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं. मेकर्स फैन्स के बीच बज बनाकर रखने के लिए लगातार प्रोमो वीडियो आउट कर रहे हैं. एक-एक करके कंटेस्टेंट्स को रिवील कर रहे हैं. किस तरह सलमान खान उनका परिचय देकर बिग बॉस हाउस में एंट्री करा रहे हैं, देखना काफी दिलचस्प है.
टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो का इंतजार अब बस कुछ ही घंटों का रहा है. मेकर्स 'बिग बॉस 16' का दर्शकों के बीच बज बनाने को लेकर काफी नए प्रोमोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस बारी नंबर आया है टीवी की बहूओं का. टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर और प्रियंका चौधरी तीनों ही बिग बॉस के घर में कांटे की टक्कर एक-दूसरे को देती नजर आ सकती हैं. सलमान खान अपने ही अंदाज में तीनों को इंट्रोड्यूस करते दिख रहे हैं.
टीना की हुई बीबी हाउस में एंट्री मेकर्स ने टीना दत्ता का जो प्रोमो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह दुर्गा मां के आगे आरती करती दिख रही हैं. साथ ही उनके सामने अपने एक इच्छा भी रख रही हैं. टीना दत्ता कहती नजर आ रही हैं कि हे दुर्गा मां, फैन्स ने जित तरह मेरे किरदार 'इच्छा' को प्यार दिया है. बस बिग बॉस के घर के अंदर उसी तरह वे उन्हें प्यार दें और शो की ट्रॉफी उनके नाम करें.
प्रियंका लगाएंगी शो में ग्लैमर का तड़का प्रियंका चोधरी का परिचय देते हुए सलमान खान बता रहे हैं कि प्रियंका चौधरी रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. शो में वह आग का गोला बनकर बरसती नजर आने वाली हैं. सिल्वर सूट पहने प्रियंका स्टेज पर एंट्री लेती हैं और 'जवानी तेरी आफत' पर डांस करती नजर आती हैं. लंबे बाल, खूबसूरत आंखें और अपनी अदाओं से फैन्स को घायल करती भी वह नजर आ रही हैं. प्रियंका चौधरी के बारे में कहना पड़ेगा कि वह वाकई में अपने दिलकश अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी.
कब कहां देख सकते हैं शो? एक अक्टूबर से बिग बॉस 16 शुरू होने जा रहा है. शो कलर्स चैनल पर 9.30 बजे ऑन एयर होगा. जिनके पास टीवी पर शो देखने की सुविधा नहीं है वो वूट ऐप पर शो देख सकते हैं. अगर फोन में वूट ऐप भी नहीं है, तो आप Jio Tv और Airtel Xstream पर भी शो आराम से देख सकते हैं.
सुंबुल तौकीर नहीं किसी से पीछे टीवी की बहू सुंबुल तौकीर भी शो का हिस्सा बनने वाली हैं. स्टेज पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के साथ वह एंट्री लेती नजर आने वाली हैं. सारा अली खान के पॉपुलर सॉन्ग 'चक्का चक्का' पर थिरकती दिख रही हैं. चारो ओर डांसर्स हैं. साड़ी पहने सुंबुल अपना जलवा बिखेरती भी दिख रही हैं. अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बनाती नजर आ रही हैं. डांस से ही वह लोगों पर अपना जादू बिखेर रही हैं. ऐसे में शो में वह अपना जादू दिखाएंगी तो भला कौन ही उन्हें बीबी 16 की ट्रॉफी जीतने से रोक सकता है.
बिग बॉस के नए सीजन में 14 नहीं, बल्कि 16 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेने वाले हैं. साजिद खान, एक्ट्रेस टीना दत्ता, सृजिता डे, निम्रत कौर अह्लूवालिया, प्रियंका चहर चौधरी, अंकिता गुप्ता, सुम्बुल तौकीर खान, गौतम विग और शालीन भनोट बिग बॉस हाउस में कैद हो चुके हैं. इनके अलावा मिस इंडिया रनरअप मान्या शर्मा, भोजपुरी एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा, बिग बॉस मराठी विनर शिव ठाकरे, फोक डांसर गौरी नागौरी और सिंगर अब्दू रोजिक बिग बॉस में अपना गेम खेलने आ रहे हैं. वहीं, रैपर एमसी स्टैन और पॉलिटिशियन अर्चना गौतम भी बिग बॉस में नजर आने वाली हैं.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.