Bigg Boss 16: चिकन का मजाक उड़ने से नाराज शालीन भनोट, प्रियंका को दिखाने लगे 'औकात'
AajTak
अब्दू रोजिक और प्रियंका चहर चौधरी शालीन भनोट के चिकन मांगने का मजाक उड़ाते हैं. मजाक में चिकन पर शुरू हुई ये शरारत शालीन भनोट को एंग्री कर गई. फिर शुरू होती है प्रियंका और शालीन भनोट के बीच लड़ाई. शालीन एक्ट्रेस की औकात पर आते हैं. प्रियंका कहती हैं शालीन ने गलत लड़की से पंगा ले लिया.
उफ्फ... ये शालीन भनोट और उनका चिकन. शालीन भनोट के हमेशा चिकन, चिकन करने पर बिग बॉस भी कमेंट कर चुके हैं. रविवार के एपिसोड में शालीन भनोट को बिग बॉस ने डांटा भी था. अब फैंस को अपकमिंग एपिसोड में चिकन की वजह से हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.
शालीन की चिकन डिमांड का उड़ा मजाक
प्रोमो में दिखाया गया है कि अब्दू रोजिक और प्रियंका चहर चौधरी शालीन भनोट के चिकन मांगने का मजाक उड़ाते हैं. अब्दू रोजिक बिग बॉस के कैमरा के आगे हाथ जोड़कर अपने लिए चिकन मांगते हैं. इस शरारत का प्रियंका चहर चौधरी भी हिस्सा बनती हैं. मजाक मजाक में चिकन पर शुरू हुई ये शरारत शालीन भनोट को एंग्री कर गई. फिर शुरू होती है प्रियंका चहर चौधरी और शालीन भनोट के बीच लड़ाई. शालीन एक्ट्रेस की औकात पर आते हैं. वहीं प्रियंका कहती हैं शालीन ने गलत लड़की से पंगा ले लिया है.
प्रियंका पर भड़के शालीन
गुस्से में शालीन शिकायत करते हुए कहते हैं- प्रोटीन, प्रोटीन का मजाक बनाकर रख दिया है. मैं प्रियंका की तरह लोगों का और उनकी मेडिकल कंडीशन का मजाक नहीं उड़ाता. तुम्हें ऊंची आवाज में बस बकवास करना आता है. इससे ज्यादा तुम्हारी औकात भी नहीं है यहां पर. मुझसे डरकर रहना. प्रियंका ने भी शालीन भनोट को पटलकर जवाब दिया. प्रियंका ने कहा कि उन्होंने गलत लड़की से पंगा ले लिया है. उनका असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया है.
Promo 💫#BiggBoss16 • #BB16pic.twitter.com/t9jk2eHlf2
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.