
Bigg Boss 16: घर में वापस आकर उछलने लगीं अर्चना, मांगी माफी तो शिव बोले- ओवरएक्टिंग कर रही
AajTak
अर्चना की घर में वापसी क्या हुई कि सबसे चेहरों का रंग बदल गया. कोई उन्हें वापस देख मुस्कुराता, प्यार से गले लगाता नजर आया. वहीं कोई बिल्कुल नाखुश और शांत सिर्फ चुगली करता दिखाई दिया. हालांकि अर्चना की वापसी पर बिग बॉस के फैंस ने बड़ी खुशी जताई है.
बिग बॉस के इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है. घर की सबसे शैतान कंटेस्टेंट अर्चना गौतम की वापसी हो गई है. अर्चना ने शिव का गला पकड़ घर के नियमों का उल्लंघन किया था. अपने इस हिंसात्मक कदम के लिए अर्चना को एलिमिनेट कर दिया गया था. उनके घर से बाहर होने के बाद सलमान खान ने शिव को भी कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया. अब भई जो भी हो, घर में तो अर्चना की धमाकेदार वापसी हो गई है. ऐसा होने के बाद घरवालों के चेहरे भी देखने लायक ही लग रहे हैं.
अर्चना इज बैक! अर्चना की घर में वापसी क्या हुई कि सबके चेहरों का रंग बदल गया. कोई उन्हें वापस देख मुस्कुराता, प्यार से गले लगाता नजर आया. तो वहीं कोई बिल्कुल नाखुश और शांत सिर्फ चुगली करता दिखाई दिया. शो का नया प्रोमो सामने आया है. इसे शेयर कर कैप्शन दिया गया- कोई खुश है तो कोई है उदास. क्या अर्चना के आने से बदल जाने वाला है घर का माहौल? वैसे अर्चना की वापसी पर बिग बॉस के फैंस ने भी खुशी जताई है.
वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान अर्चना को एक्टीविटी एरिया में बैठा देखा गया था. सलमान खान ने उन्हें रियलिटी चेक भी दिया. सलमान ने अर्चना को समझाया था कि कौन उनका अपना है और कौन उनके खिलाफ है. इसके बाद अर्चना ने माफी मांगी और सही तरीके से गेम को खेलने का भरोसा जताया. अर्चना ने घर में आकर सौंदर्या और प्रियंका को गले लगाया. वहीं गौतम और अंकित से भी अर्चना लिपटी दिखाई दीं.
शिव को कहा सॉरी
अर्चना को अपनी गलती का एहसास इस कदर है कि उन्होंने शिव से बात की. उन्हें गले लगाया और सॉरी भी कहा. अर्चना ने शिव के बाद सुम्बुल से भी माफी मांगी, उन्हें प्यार से किस किया. सुम्बुल भी अर्चना के इस रवैये को देख हैरान रह गईं और कहा- ये कौन है. ये वो अर्चना नहीं हैं. इस बीच निम्रत भी कहती दिखती हैं- अब बस इंतजार करो. साजिद खान भी अर्चना के बिहेवियर से हैरान होते हैं और बोलते हैं कि ये सिर्फ 4-5 दिन रहने वाला है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.