
Bigg Boss 16: खेल गए सुंबुल तौकीर खान के पापा! 4 मिनट की फोन कॉल, पार हुईं सारी हदें... बिग बॉस भी कम नहीं
AajTak
बिग बॉस में सुंबुल के पिता आए तो बेटी को समझाने थे, मगर इसकी आड़ में उन्होंने जो गंदगी मचाई है उससे उनपर ही सवाल खड़े हो गए हैं. तौकीर साहब ने सारी हदें पार कर दीं. वे सुंबुल से टीना के मुंह पर लात पड़वाना चाहते है, उनकी औकात दिखाना चाहते हैं, शालीन-टीना को सबसे बड़े दुश्मन तक बोल गए.
एक बात तो महसूस की होगी कुछ चीजों का ब्रैंड बनने के बाद बस नाम ही रहा, क्वॉलिटी का सत्यानाश हुआ. फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के साथ भी ऐसा ही केस नजर आता है. बढ़ते सालों से साथ शो का बजट और सलमान खान की फीस ही बढ़ रही है, बाकी कंटेंट के मामले में बिग बॉस जीरो हो गया है. सीजन 13 के बाद आया हर नया सीजन पिछले से बोरिंग और ठंडा साबित हुआ है.
सुंबुल के पिता ये क्या कह गए?
बिग बॉस है, पर शो की आत्मा गायब नजर आती है. रियलिटी शो का हाल खस्ताहाल है. बीते एपिसोड ने तो इतिहास ही रच दिया है. शो में कुछ ऐसा हुआ जो कभी नहीं हुआ. कंटेस्टेंट के परिवारवाले ने नेशनल टीवी पर आकर भद्दी टिप्पणी की. सही समझे आप, हम सुंबुल के पिता की बात कर रहे हैं. जिसने भी सोमवार का एपिसोड देखा, उसने सिर पकड़ लिया. हर कोई हैरान है ये सोचकर कि बिग बॉस को आखिर हो क्या गया है? टीआरपी के लिए मेकर्स इतना नीचे गिर गए कि 19 साल की लड़की का मजाक बनवाकर शो चलाना चाहते हैं.
तौकीर खान बुरी तरह हो रहे ट्रोल
सुंबुल के पिता आए तो बेटी को समझाने थे, मगर इसकी आड़ में उन्होंने जो गंदगी मचाई है उससे उनपर ही सवाल खड़े हो गए हैं. बेटी को सपोर्ट करने के चक्कर में सुंबुल के पिता कैसे ये भूलें कि टीना दत्ता भी किसी की बेटी हैं. तौकीर खान शुरूआत से सुंबुल की गलतियों के लिए शालीन भनोट-टीना दत्ता को नीचा दिखा रहे हैं. मगर बेटी से हुई फोन पर बातचीत के दौरान तौकीर साहब ने सारी हदें पार कर दीं. वे सुंबुल से टीना के मुंह पर लात पड़वाना चाहते है, उनकी औकात दिखाना चाहते हैं, शालीन-टीना को कमीने लोग, सबसे बड़े दुश्मन तक बोल गए.
नेशनल टेलीविजन पर तौकीर खान ने करीब 4 मिनट का ज्ञान दिया और सारी मर्यादा लांघ दी. शो के प्रीमियर पर जिन तौकीर साहब के संस्कारों और बेटी की परवरिश के तौर तरीकों की दुनिया ने तारीफ की थी, वो सवालों के घेरे में है. तौकीर खान की अमर्यादित भाषा को सुन सभी हक्के बक्के रह गए हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. बेटी की सही ठहराने के चक्कर में तौकीर साहब ने अपनी और अपने संस्करों की धज्जियां उड़ा दी हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.