Bigg Boss 16: खतरनाक है इस बार खेल, घर बना सर्कस, मौत का कुआं करेगा वेलकम
AajTak
1 अक्टूबर से टीवी पर बिग बॉस 16 का शानदार आगाज होने वाला है. शो शुरू हो इससे पहले हम बिग बॉस 16 जुड़ी सारी डिटेल लेकर आये हैं. जानिये इस सीजन शो में दर्शकों के लिये नया क्या है. कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स बिग बॉस हाउस में कैद हो चुके हैं. इसके अलावा शो कब और कहां देख सकते हैं.
1 अक्टूबर 2022 साल की यादगार तारीख बनने वाली है. क्यों? क्योंकि इसी दिन सलमान खान के शो बिग बॉस 16 का शानदार आगाज होने जा रहा है. बिग बॉस 16 को लेकर अब तक बहुत सारी खबरें सामने आ चुकी हैं. शो टीवी पर ऑन एयर हो इससे पहले बिग बॉस को लेकर आईं अब तक की सारी डिटेल जान लेते हैं.
कौन-कौन से सेलेब्स ले रहे हैं हिस्सा बिग बॉस 16 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. शो पर टीवी की बहुएं भी होंगी और सिंगर-प्रोड्यूसर भी. बिग बॉस के नये सीजन में 14 नहीं, बल्कि 16 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेने वाले हैं. साजिद खान, एक्ट्रेस टीना दत्ता, सृजिता डे, निम्रत कौर अहलूवालिया, प्रियंका चहर चौधरी, अंकिता गुप्ता, सुम्बुल तौकीर खान, गौतम विग और शालीन भनोट बिग बॉस हाउस में कैद हो चुके हैं. इनके अलावा मिस इंडिया रनरअप मान्या शर्मा, भोजपुरी एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा, बिग बॉस मराठी विनर शिव ठाकरे, फोक डांसर गौरी नागौरी और सिंगर अब्दू रोजिक बिग बॉस में अपना गेम खेलने आ रहे हैं. वहीं रैपर एमसी स्टैन और पॉलिटिशियन अर्चना गौतम भी बिग बॉस में नजर आने वाली हैं.
कैसी होगी थीम बिग बॉस 16 बाकी सारे सीजन से काफी अलग होने वाला है. इस बार बिग बॉस हाउस की थीम सर्कस रखी गई है. घर का सारा इंटीरियर इस थीम पर बनाया गया है. पहली दफा बिग बॉस के घर में 4 बेडरूम बनाये गये हैं. इन सभी रूम के नाम फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाइट रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम है. सबकी थीम अलग है. कैप्टन का कमरा भी काफी आलीशान है. घर में मौत का कुंआ भी बनाया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स से टास्क कराये जायेंगे.
कंटेस्टेंट्स सुकून और शांति से खाना खा सकें. इसके लिये डाइनिंग एरिया को बेहद खूबसूरती से डेकोरेट किया गया है. इसके अलावा कंटेस्टेंट्स पर 24X7 पैनी नजर बनाये रखने के लिये 98 कैमरे लगाये गये हैं. कंटेस्टेंट्स की फिटनेस के लिये जिम एरिया को खूबसूरती से सजाया गया है.
कितनी फीस ले रहें सलमान खान सलमान खान बिग बॉस की पहचान बन चुके हैं. हकीकत यही है कि ये शो उनके नाम से ही जाना जाता है. सलमान एक्साइटमेंट के साथ शो की शुरुआत करते हैं. पर शो खत्म-खत्म होते-होते वो कंटेस्टेंट्स से परेशान हो जाते हैं. यही वजह है कि वो हर बार शो में ना आने का मन बना लेते हैं. पर कलर्स वाले हर बार उन्हें मना कर ले आते हैं. इन्हीं वजहों से कहा जा रहा था कि सलमान खान ने बिग बॉस की फीस बढ़ा दी है. खबरें थी किं इस सीजन सलमान 1000 करोड़ फीस ले रहे हैं. पर बिग बॉस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने इन सारी खबरों को खारिज कर दिया था. सलमान खान का कहना था कि किसी को इतनी फीस मिलेगी, तो वो कोई और काम क्यों करना चाहेगा. ऐसी खबरों की वजह से ही उन्हें इनकम टैक्स वाले नोटिस भेजते रहते हैं.
कौन है सलमान खान डिजाइनर बिग बॉस 16 में आप सलमान खान को जितने भी आउटफिट पहने दिखेंगे, वो सारे एशले रेबेलो द्वारा डिजाइन किये गये हैं. यानी सलमान खान के डिजाइनर एशले रेबेलो हैं. एशले रेबेलो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने डिजाइनर हैं, जो कई बॉलीवुड फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइन कर चुके हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.