
Bigg Boss 16: कंबल खींचा, बेड से नीचे गिराया...'साउथ की सनी लियोनी' Archana Gautam के साथ ऐसा सुलूक क्यों?
AajTak
अर्चना गौतम ने फिर से बवाल मचा दिया है. उन्होंने ऐलान किया है वो कोई काम नहीं करेंगी. नया प्रोमो आया है जिसमें अर्चना का दांव उनपर उल्टा पड़ता दिख रहा है. साजिद खान और बाकी घरवालों ने ठान लिया है कि अर्चना गौतम की मनमानी शो में नहीं चलेगी. कैप्टन साजिद खान ने अर्चना गौतम को निलंबित कर दिया है.
बिग बॉस हाउस में साउथ की सनी लियोनी अर्चना गौतम ने हंगामा मचा रखा है. कमबैक के बाद तो अर्चना गौतम जबरदस्त फॉर्म में लग रही हैं. तभी तो जबसे शो में लौटी हैं सबकी नाक में दम कर रखा है. साजिद खान की कैप्टेंसी को टफ बनाने की अर्चना गौतम हर संभव कोशिश कर रही हैं. मगर लगता है अर्चना गौतम की ये गेम उन्हीं पर भारी पड़ने वाली है.
बिग बॉस हाउस में अर्चना का हंगामा
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आने वाले एपिसोड में अर्चना गौतम की बगावत के खिलाफ पूरा घर नजर आएगा. जैसा कि सभी जानते हैं साजिद खान की कैप्टेंसी में अर्चना गौतम ने काम करने से मना कर दिया है. वे हर काम करने में आना कानी कर रही हैं. साजिद खान उन्हें बार बार समझा और मना भी रहे हैं, मगर अर्चना गौतम हैं कि समझने का नाम नहीं ले रही हैं. अर्चना ने फिर से बवाल मचा दिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि वो कोई काम नहीं करेंगी. शो का नया प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें अर्चना का दांव उनपर उल्टा पड़ता दिख रहा है.
घरवाले सिखाएंगे अर्चना को सबक
प्रोमो में देख सकते हैं साजिद खान और बाकी घरवालों ने ठान लिया है कि अर्चना गौतम की मनमानी शो में नहीं चलेगी. कैप्टन साजिद खान ने अर्चना गौतम को निलंबित कर दिया है. साजिद कहते हैं- ड्यूटी तो अर्चना से करानी है मुझे. अगर आप ड्यूटी नहीं करोगे तो उसकी सजा आपको मिलनी चाहिए. अर्चना किसी की बात नहीं मानती तब शिव ठाकरे उन्हें सबक सिखाने की ठान लेते हैं. शिव अर्चना को बिस्तर से उठने के 20 मिनट देते हैं. इसके बाद शिव अर्चना का कंबल उठाकर फेंक देते हैं. घरवाले उनका पूरा बेड और बेडशीट, कंबल उठाकर जेल में डाल देते हैं.
क्या एक्शन लेंगे सलमान?

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.