
Bigg boss 16: अब्दू को पिलाया कच्चा अंडा, फिर नमक, सुनकर चिल्लाए साजिद- टास्क रद्द
AajTak
साजिद इस दौरान काफी एग्रेसिव मोड में दिखाई देते हैं. वो चिल्लाने लगते हैं. अर्चना, प्रियंका और अंकित के दिए टास्क को साजिद कैंसिल कर देते हैं. जब घरवालें टोकते हैं तो साजिद जोरदार तरीके से चिल्लाते हैं और बोलते हैं- मैं संचालक किस बात का, मैं भी चिल्ला सकता हूं. बिल्कुल सही है. संचालक चीटर है.
बिग बॉस के घर में फिलहाल राजा साजिद खान का राज चल रहा है. लेकिन जैसे हर हफ्ते कैप्टन बदलता है, वैसे ही अब वक्त है, घर के राजा को बदलने का. तो घरवालों को नया कैप्टेंसी टास्क सौंपा गया. कैप्टन का चुनाव होना है तो बवाल मचना तो जाहिर ही है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि, इस बार जिसकी आवाज सबसे ऊंची सुनाई दी है, वो खुद घर के राजा साजिद खान की है. टास्क के दौरान साजिद काफी गुस्से में नजर आए.
राजा के खास लोगों पर गिरी गाज ...तो इस टास्क के लिए भी एक अलग सा सेट तैयार किया जा चुका है. बड़ी सी कंकाल वाली खोपड़ी लगाई गई है. फिर से भूतिया माहौल तैयार किया गया है. बिग बॉस ने ऐलान कर बताया कि आज अब्दू, शिव और निम्रत यानी राजा के खास लोग, एक-एक कर उस खोपड़ी के वश में रहेंगे. वहीं राजा की आम जनता में से भी एक-एक कर कोई कंटेस्टेंट आएगा, जो उस खोपड़ी में बैठा होगा और उसी के वश में राजा का वो खास सदस्य रहेगा. इस कार्य के संचालक साजिद खान हैं, और उन्हें विशेष अधिकार दिया जाता है कि वो किसी भी दिए कार्य को कैंसिल कर सकते हैं.
बिग बॉस का इतना ऐलान होना ही था कि बस घर में प्लानिंग शुरू हो जाती है. पहले राजा की खास निम्रत की बारी आती है, जिन्हें खोपड़ी में बैठी प्रियंका कंट्रोल करती हैं. प्रियंका निम्रत को पुश अप करने को कहती हैं, जब कि वो ना रुकने को कहे. इस टास्क भी जमकर खींचा-तानी होती है. निम्रत करती तो हैं लेकिन आधा-अधूरा. इसके बाद शिव को अर्चना टास्क देती हैं कि नमक की पूरी कटोरी खानी है. इनके बाद नंबर आता है अब्दू का, जिन्हे अंकित टास्क देते हैं.
साजिद का भड़का गुस्सा
पहले अब्दू को दो कच्चे अंडा घोल के पीना है, फिर अंकित उन्हें दो लीटर पानी पांच मिनट में पीने के लिए कहते हैं. अब्दू अंडा तो पी जाते हैं, लेकिन पानी के लिए आनाकानी करते हैं. इस पूरे टास्क के दौरान मजेदार बात ये है कि साजिद हर किसी के कार्य को सुनकर कैंसिल कर देते हैं. राजा के खास सदस्यों को दिए जा रहे हर टास्क को साजिद के कैंसिल करने पर घरवाले भड़क जाते हैं. हर कोई साजिद पर पक्षपाती होने का इल्जाम लगाता है. ये देखकर साजिद को भी गुस्सा आ जाता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.