Bigg Boss 15 Written Updates: राजीव अदातिया बने पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, हिना खान की जय-करण को नसीहत
AajTak
Bigg Boss 15 Written Updates: बिग बॉस 15 में शो के सबसे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है. शो में राजीव अदातिया ने वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री की है. बता दें कि राजीव एंटरटनमेंट इंड्स्ट्री का बड़ा नाम है. शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बसु, सोनू निगम सहित कई स्टार्स ने राजीव की एंट्री पर अपनी एक्साइटमेंट जताई.
बिग बॉस 15 में एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ता ही जा रहा है. हर बार की तरह इस हफ्ते भी वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. शो में हिना खान ने खास अंदाज में एंट्री की और कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार टास्क भी किए. वहीं, सलमान खान भी कंटेस्टेंट्स को कुछ टास्क कराते हुए नजर आए, जिसमें उन्होंने एक दूसरे के लिए अपने दिल की भड़ास निकाली. आइए जानते हैं इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.