Bigg Boss 15: Pratik Sehajpal को मिला गौहर खान-काम्या पंजाबी का सपोर्ट, एक्ट्रेस बोलीं- ट्रॉफी जीतकर आओ
AajTak
हाल ही के एपिसोड में करण कुंद्रा एक टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल संग धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए थे. फैंस और सेलेब्स इस बात को लेकर उदास हैं कि प्रतीक पर करण बार-बार हाथ उठाते हैं. अब काम्या ने प्रतीक के सपोर्ट में अपनी आवाज उठाई है. काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर कहा- स्ट्रॉन्ग रहो प्रतीक. अब ट्रॉफी जीतो और उस घर में सभी को दिखा दो. बहुत ज्यादा निराजाशाजनक बिग बॉस.
बिग बॉस 15 भले ही एक फ्लॉप सीजन रहा है. लेकिन इस फ्लॉप शो में भी प्रतीक सहजपाल हीरो के रूप में सामने आए हैं. प्रतीक अपनी सच्चाई और दमदार गेम के चलते फैंस समेत कई सेलेब्स के भी फेवरेट बन गए हैं. बिग बॉस की दो फेमस एक्स कंटेस्टेंट्स गौहर खान और काम्या पंजाबी प्रतीक को खुलकर सपोर्ट कर रही हैं और उन्हें शो की ट्रॉफी जीतने का हकदार बता रही हैं. STAY STRONG PRATIK Now lift the damn trophy n show it to each one of them in that house! So bloody disappointing BiggBoss! #BB15 @ColorsTV #PratikSehajpaI This season is Pratik all the way ! #BB15 after everything he is being subjected to he still doesn’t lose respect for the game and others . He is a true fan of the show aur woh dikhta hai .
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.