Bigg Boss में दो बार फ्लॉप साबित हुई हैं Devoleena Bhattacharjee, गिरती TRP के बीच तीसरा मौका देकर मेकर्स ने की भूल?
AajTak
बिग बॉस 15 में रोमांस, इंटीमेसी, लड़ाई, झगड़े, ड्रामा, फन समेत हर वो एलीमेंट है, जो शो को हिट बनाने के लिए चाहिए होता है, लेकिन फिर भी शो में एंटरटेनमेंट का चार्म मिसिंग है. बिग बॉस 15 टीआरपी की लिस्ट में बुरी तरह पिछड़ गया है. सलमान खान का चार्म भी शो को हिट साबित करने में नाकामयाब रहा. ऐसे में मेकर्स पिछले सीजन की तरह एक बार फिर एक्स कंटेस्टेंट्स को वाइल्ड कार्ड बनाकर ला रहे हैं और वो दो कंटेस्टेंट्स हैं देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई.
बिग बॉस टीवी का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो माना जाता है. बिग बॉस का 13वां सीजन जबरदस्त हिट साबित हुआ था, शो ने टीआरपी के मामले में इतिहास रच डाला था. शो और कंटेस्टेंट्स को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. फैंस चाहते ही नहीं थे कि बिग बॉस सीजन 13 खत्म हो, दर्शकों का प्यार देखकर मेकर्स को सीजन एक्सटेंड करना पड़ा था.
बिग बॉस सीजन 13 के रिकॉर्ड तोड़ हिट के बाद लगता है कि शो को किसी की नजर लग गई है. मेकर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी बिग बॉस के सीजन 14 और सीजन 15 ने मेकर्स समेत फैंस को भी निराश किया है. जहां बिग बॉस 14 में जान डालने के लिए मेकर्स को पुराने कंटेस्टेंट्स को चैलेंजर के तौर पर गेम का हिस्सा बनाना पड़ा तो वहीं इस साल भी शो में इतिहास दोहरा रहा है.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?