
Bigg Boss बीच में छोड़कर बाहर आएंगे Shalin Bhanot? सलमान खान ने लगाई डांट तो गुस्से में सीट से उठे, फिर...
AajTak
बिग बॉस का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान घर में शालीन भनोट-एमसी स्टैन के बीच हुई फिजीकल फाइट पर अपना रिएक्शन देते हैं. दोनों को सलमान खान डांटते हैं. मगर शालीन जब उन्हें जवाब देते हैं तो उनकी बात सुनकर सलमान का पारा चढ़ जाता है. वह अपना ब्लेजर उतार देते हैं. शालीन कहते हैं या तो वे शो में रहेंगे या स्टैन.
बिग बॉस 16 लगता है ऐसे मोड़ पर आ गया है जहां सलमान खान को अपनी जैकेट उतारने पर मजबूर होना पड़े. अब सलमान खान के जैकेट उतारने का मतलब तो आप समझते हैं ना? जब दबंग खान का पारा किसी घरवाले पर हाई हो जाता है और वे गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाते, ऐसे में उनकी जैकेट उतरने लगती है. शुक्रवार का वार में सलमान गुस्से में नजर आने वाले हैं. शालीन भनोट की बात सुन सलमान एंग्री मोड में आते हैं, फिर...
शालीन पर भड़के सलमान खान
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान घर में शालीन भनोट-एमसी स्टैन के बीच हुई फिजीकल फाइट पर अपना रिएक्शन देते हैं. दोनों को सलमान खान डांटते हैं. मगर ये क्या शालीन की बात सुन सलमान खान का पारा एकदम चढ़ जाता है और वह अपना ब्लेजर उतार देते हैं. सलमान खान कह रहे हैं- घर में एक आदमी खुद को ब्रूस ली समझा, दूसरा आदमी खुद को दारा सिंह समझ रहा है. मजा तो उस वक्त आता जब पेलते एक दूसरे को. एमसी स्टैन को डांटते हुए सलमान कहते हैं- जब गाली देते हो तो खुद भी सुनने की आदत होनी चाहिए. आपकी मां को ये क्लिप भेजूं. रैपर नेशनल टेलीविजन पर अपनी हरकत के लिए माफी मांगते हैं.
सलमान का हुआ पारा हाई
मगर शालीन काफी गुस्से में हैं. वो रैपर को माफी नहीं देना चाहते. शालीन कहते हैं- या तो स्टैन घर से जाएगा या फिर मैं जाऊंगा. मुझे नहीं रहना है यहां. सलमान ये बात सुन कहते हैं- क्या परमिशन दूं, जान से मार डालो इसको. यहां पर कोई किसी को रोक नहीं रहा है. इसके बाद शालीन भनोट अपनी सीट से उठ जाते हैं. तो क्या शालीन भनोट गुस्से में बिग बॉस हाउस छोड़ने वाले हैं? इसका सच पता चलेगा शो के ऑनएयर होने के बाद. इस पूरी बहसबाजी के बीच सलमान खान अपना ब्लेजर भी उतारते हैं.
क्यों हुई शालीन-स्टैन में लड़ाई?

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.