
Bigg Boss फाइनलिस्ट में रोहित शेट्टी चुनेंगे 'खतरों के खिलाड़ी 14' का कंटेस्टेंट, किसे मिलेगा ऑफर?
AajTak
Bigg Boss 17 में सबसे पहले मेहमान होने वाले हैं रोहित शेट्टी. डायरेक्टर अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' को प्रमोट करते दिखेंगे. इसके अलावा रोहित एक और मकसद से घर के अंदर जा रहे हैं. वो ये कि इन्हें इन पांच में से एक कंटेस्टेंट को 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए सेलेक्ट करना है.
टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' का फिनाले बेहद करीब है. 28 जनवरी के लिए पता चल जाएगा कि आखिर 'बिग बॉस' की ट्रॉफी और 40 लाख रुपये प्राइज मनी किसके हाथ आई. पर इससे पहले हम आपको कुछ लेटेस्ट अपडेट्स दे देते हैं. अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार और अरुण माह शेट्टी घर के अंदर कुछ ही दिनों के मेहमान रह गए हैं. हाल ही में बिग बॉस ने इन सबकी पूरी जर्नी दिखाई, जिसे देखने के बाद सभी इमोशनल होते नजर आए. आने वाले दिनों में घर के अंदर इन पांच कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने के लिए कुछ सेलेब्स आने वाले हैं.
रोहित ने चुना ये कंटेस्टेंट इनमें से सबसे पहले मेहमान होने वाले हैं रोहित शेट्टी. डायरेक्टर अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' को प्रमोट करते दिखेंगे. इसके अलावा रोहित एक और मकसद से घर के अंदर जा रहे हैं. वो ये कि इन्हें इन पांच में से एक कंटेस्टेंट को 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए सिलेक्ट करना है. हर बार की तरह इस बार भी रोहित फाइनलिस्ट्स से कुछ स्टंट्स परफॉर्म कराते नजर आएंगे. इसके बाद एक को चुनेंगे. और वो कोई और नहीं, बल्कि अभिषेक कुमार होने वाले हैं.
हालांकि, अभिषेक, उस समय तो रोहित को कन्फर्म नहीं करते हैं, पर इतना जरूर कहते हैं कि वो घर से बाहर आने के बाद इसके बारे में जरूर सोचेंगे. यानी ये अभी तय नहीं है कि अभिषेक 'खतरों के खिलाड़ी 14' का हिस्सा बनेंगे या नहीं. या फिर इनकार कर देंगे. इसके अलावा मनारा चोपड़ा, रोहित से कहती दिखेंगी कि वो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को उनके साथ को-होस्ट करना चाहती हैं.
देखा गया है कि रियलिटी शो के कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा रह चुके हैं. बता दें कि अगर अभिषेक कुमार इस शो को करने के लिए हामी भरते हैं तो वो बाकी के कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ने वाले हैं. फिटनेस देखकर तो यही लगता है. इसके अलावा अगर बात करें घर के अंदर आने वाले सेलेब्स की तो इसमें करण कुंद्रा, पूजा भट्ट, रश्मि देसाई, शालीन भनोट और प्रोड्यूसर संदीप सिकंद होने वाले हैं. ये सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते दिखेंगे. 'बिग बॉस 17' का फिनालें 28 जनवरी को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक टेलिकास्ट होगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.