
Bigg Boss: पर्सनल कमेंट सुन भड़के Sajid Khan, अर्चना गौतम को मारने के लिए दौड़े, फिर...
AajTak
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में साजिद खान और अर्चना गौतम के बीच झगड़ा होगा. अर्चना ने साजिद खान के पिता पर कमेंट किया. इसे सुनने के बाद साजिद तिलमिला गए. साजिद खान ने अर्चना को खूब भला बुरा कहा. अर्चना गौतम भी चुप नहीं रहीं. साजिद और अर्चना की इस लड़ाई में यूजर्स एक्ट्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं.
बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम रूल कर रही हैं. उनके गेम की सबसे अच्छी बात ये है कि अर्चना सभी घरवालों को कंटेस्टेंट समझती हैं. फिर चाहे वो अब्दू रोजिक हों या फिर साजिद खान. अर्चना गौतम किसी से भी पंगा लेने से नहीं डरती हैं. अर्चना गौतम को अपकमिंग एपिसोड में डायरेक्टर साजिद खान संग भिड़ते दिखाया जाएगा.
अर्चना-साजिद में हुई लड़ाई शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सभी घरवाले एक गाड़ी में बैठे हुए हैं. शायद गाड़ी में से कंटेस्टेंट्स को बाहर निकालने का टास्क है. साजिद खान को यहां पर अर्चना गौतम पर निशाना साधते देखा गया. वे अर्चना गौतम को ट्रोल करते हुए कहते हैं- बाहर फेंकी गई है, रोते रोते, मत निकालो. इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए अर्चना बोलती हैं- ब्लैकमेल करना तो कोई आपसे सीखे. फिर साजिद खान कहते हैं- हकाले जाने वाले लोगों को लगता है कि उनका बाप चलाता है शो. साजिद की इस बात का करारा जवाब देते हुए अर्चना कहती हैं- मेरे बाप इतने अमीर होते तो वो बिग बॉस को चला सकते. आप अपने पापा को बोल दीजिए ना वही चला लेंगे.
#ArchanaGautam Vs #SajidKhan Who do you support? #BiggBoss16 pic.twitter.com/os6Pr9K95T
साजिद खान का हुआ पारा हाई अर्चना गौतम का ये जवाब सुनने के बाद तो साजिद खान को मिर्ची ही लग जाती है. साजिद खान का पारा हाई हो जाता है. वे गुस्से में गाड़ी से उतरते हैं और अर्चना पर बरसते हुए कहते हैं- तूने मेरे बाप का नाम लिया. चल उतर. औकात देख अपनी. अर्चना भी गुस्से में आग बबूला होते हुए कहती हैं- मेरी मां पर बाद में जाना, अपने बाप पर जा. फाड़कर रख दूंगी. चल निकल. अर्चना गौतम का इतना कहना था कि साजिद खान उन्हें मारने के लिए आगे बढ़ते हैं. तभी शिव ठाकरे और एमसी स्टैन साजिद खान को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं.
बिग बॉस का ये धमाकेदार प्रोमो देखने के बाद फैंस शो देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. अर्चना गौतम की हिम्मत की लोग दाद दे रहे हैं. वहीं साजिद खान को ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि सिर्फ अर्चना गौतम में ही दम है साजिद खान से पंगा लेने का. वरना तो बाकी के कंटेस्टेंट्स बस साजिद खान की जी हजूरी ही करते रहते हैं.
साजिद खान और अर्चना गौतम के बीच हुई इस लड़ाई का क्या अंजाम होता है, ये जानने के लिए आपको एपिसोड के ऑनएयर होने का इंतजार करना पड़ेगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.