
Bigg Boss: खुद को बचाने के लिए सुम्बुल-अर्चना को आने लगा गुस्सा, ड्रामा है घर का हंगामा
AajTak
बिग बॉस के घर में आने वाले दिनों में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इस वीकेंड का वार एपिसोड के बाद से ही शो के सदस्यों में काफी अंतर देखा गया है. खासकर सुम्बुल तौकीर और अर्चना गौतम को मिले रिएलिटी चेक के बाद से ही घर में तूफान सा मच गया है. जो कभी नहीं हुआ वो अब के एपिसोड में देखने को मिला.
बिग बॉस के घर को इस बार सर्कस की थीम दी गई है. अब तक के एपिसोड्स को देख कर आपको नहीं लगता कि 16वें सीजन का ये थीम इस शो पर बिल्कुल सटीक बैठ रहा है. अरे भई इतना क्या सोच रहे हैं? आप खुद ही सोचिए सर्कस में क्या होता है? एक रिंग मास्टर होता है, बाकी सर्कस दिखाने वाले कलाकार होते हैं. जैसा रिंग मास्टर कहता है, वैसा-वैसा कलाकार करतब दिखाते जाते हैं. बिग बॉस शो में भी तो यही हो रहा है. हां, पर सामने से नहीं, थोड़ा पीछे पीछे से. अब अर्चना और सुम्बुल के किस्से को ही ले लीजिए.
अर्चना-सुम्बुल का झगड़ा अब देखिए ये रिएलिटी शो भी एक सर्कस जैसा है. इस घर के रिंग मास्टर हैं बिग बॉस, जो पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वो भी इस बार घरवालों के साथ मैदान में रहकर गेम खेलेंगे. वहीं इस सर्कस के कलाकार हैं, घर के कंटेस्टेंट्स. जो जैसा बिग बॉस चाहते हैं, वैसा नाचते गाते और खेलते हैं. चलिए पहले आपको बताते हैं इस वीकेंड का वार के बाद से क्या हुआ? क्योंकि तभी आपको ये पूरी स्टोरी समझ आ पाएगी.
अर्चना और सुम्बुल में जोरदार बहस हुई. बहस ऐसी की मार-मार के मोर बनाने से लेकर पापा और करियर में कौन कितना नीचे तक बात चली गई. बहस में घरवाले भी शामिल हुए, फिर एक दूसरे को औकात तक दिखाने की बात हुई. गुस्सा इस कदर कि जो घर में कभी नहीं लड़ी वो भी बेड पर चढ़कर अर्चना को आंखें दिखाने लगी. इतना ही नहीं मारने की धमकी तक बात पहुंच गई. सुम्बुल ने ना सिर्फ अर्चना को धमकाया बल्कि शालीन की जैकेट लेने की बात पर टीना के सामने दोहरी राजनीति भी खेलती दिखाई दीं.
वहीं अर्चना जो पिछले दिनों अलग-थलग नजर आ रही थी, वो अचानक इस घर के सबसे छोटे, फेमस और चुपचाप रहने वाले सदस्यों से भिड़ती नजर आईं. अर्चना ने ना सिर्फ सुम्बुल से झगड़ा किया बल्कि अब्दू रोजिक को भी उकसाया. अर्चना ने अब्दू पर पक्षपाती होने का इल्जाम लगाया, उनसे झगड़ा किया. इस पर अब्दू को भी पहली बार गुस्सा आया और उन्होंने अर्चना को आउट करने की बात तक कह दी. वैसे मानना पड़ेगा कि दोनों ही अपने-अपने एजेंडा में पूरी तरह से कामयाब होती भी दिखीं. पूरा घर और दिन का पूरा कंटेंट इनके इर्द-गिर्द घूमता नजर आया. घर में दोनों के नाम का ही माहौल बना रहा.
रिंग मास्टर का चला चाबुक
लेकिन ये सब अचानक हुआ कैसे? अब ये समझिए. क्योंकि यहां बड़ा दांव सर्कस के रिंग मास्टर यानी बिग बॉस खेल गए. पिछले हफ्ते तीन सदस्य एलिमिनेट हुए थे. सुम्बुल, अर्चना और सौंदर्या. सलमान ने वीकेंड का वार के दौरान तीनों से पर्सनल बातचीत की और उन्हें उनके सच से रुबरू कराया. सलमान खान सौंदर्या को गौतम का निम्रत-शालीन के साथ उनका मजाक उड़ाना दिखाया. वहीं अर्चना और सुम्बुल को दिखाया कि कैसे वो जनता की नजरों से गिरती जा रही हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.