Bhopal: कीचड़ से भरी सड़क पर महिलाओं ने किया 'कैटवॉक', खास है वजह
Zee News
भोपाल की बदहाल सड़कों पर महिलाओं ने कैटवॉक कर विरोध दर्ज किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि टाइम पर टैक्स भरने के बाद भी काम टाइम पर कभी नहीं होता.
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कीचड़ से भरी गड्ढों वाली सड़कों पर कुछ महिलाओं ने 'कैटवॉक' कर प्रदेश की बदहाल सड़कों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. थोड़ी ही देर में इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इस 'कैटवॉक' प्रदर्शन के आयोजक अंशु गुप्ता ने रविवार को बताया, 'हमने शहर के पॉश इलाके, दानिश नगर की कीचड़ से भरी गड्ढों वाली सड़कों पर शनिवार को ‘कैटवॉक’ कर विरोध प्रदर्शन किया. हमने तीन दशक पहले इस इलाके में प्लॉटों को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकाई थी, लेकिन ज्यादा टैक्स चुकाने के बावजूद यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. मूलभूत सुविधाओं की कमी पर अधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को दिए गए हमारे आवेदन अनसुने कर दिए गए हैं, इसलिए हमने दानिश नगर की गड्ढे और पानी से भरी सड़कों पर इस ‘कैटवॉक’ का आयोजन किया. अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो हम वोट नहीं देंगे और न ही टैक्स का भुगतान करेंगे.'Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?