
Bhool Bhulaiyaa 3 title track: दिलजीत का स्वैग-पिटबुल का रैप, कार्तिक का डांस देखकर कहेंगे 'हे हरि राम'
AajTak
इस बार 'भूल भुलैया' के ऑरिजिनल ट्रैक में नीरज श्रीधर के साथ-साथ इंडिया के अपने इंटरनेशनल म्यूजिक स्टार दिलजीत दोसांझ की आवाज भी है. और 'मिस्टर वर्ल्डवाइड' कहे जाने वाले इंटरनेशनल रैपर पिटबुल ने गाने में रैप किया है. कार्तिक ने जो इलेक्ट्रिक डांस किया है, उसका क्रेज जल्द ही जनता में नजर आएगा.
2007 में अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' का टाइटल ट्रैक आते ही म्यूजिक चैनल्स पर छा गया था. तव हर किसी के हाथ में यूट्यूब और फोन में म्यूजिक ऐप्स आज की तरह पॉपुलर नहीं थे. अब गाने सुनने का एक्सपीरियंस पूरी तरह बदल चुका है, मगर इस गाने का कूलत्व आज भी कम होने का नाम नहीं ले रहा.
'भूल भुलैया 3' थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है और कार्तिक स्टारर इस फिल्म का टाइटल ट्रैक आ गया है. प्रीतम का कंपोज किया हुआ ये गाना इस बार और भी ग्रैंड हो गया है. ऑरिजिनल सिंगर नीरज श्रीधर की आवाज के साथ-साथ इस बार गाने में दो बड़े इंटरनेशनल स्टार्स की एंट्री हो गई है.
एक लेवल और ऊपर हुआ 'भूल भुलैया' गाने का लेवल इस बार 'भूल भुलैया' के ऑरिजिनल ट्रैक में नीरज श्रीधर के साथ-साथ इंडिया के अपने इंटरनेशनल म्यूजिक स्टार दिलजीत दोसांझ की आवाज भी है. और 'मिस्टर वर्ल्डवाइड' कहे जाने वाले इंटरनेशनल रैपर पिटबुल ने गाने में रैप किया है.
गाना शुरू होते ही 'भूल भुलैया' की आइकॉनिक बीट्स से अपने आप मूड मस्ती भरा हो जाता है. अपने रैप में दिल्ली से लेकर पुणे तक को 'हैंड्स अप' करके थिरकने के लिए बुलाते पिटबुल का स्वैग रैप लवर्स को मजेदार लगेगा. और फिर एंट्री होती है दिलजीत की जिनकी आवाज अपने आप में जनता को थिरकाने के लिए काफी है.
लेकिन अगर आप इस गाने के हिसाब से थिरकने की सोचेंगे तो शायद बहुत मुश्किल होगी क्योंकि कार्तिक आर्यन ने इस बार अपने डांस का लेवल और भी तगड़ा कर लिया है. 'भूल भुलैया 2' के टाइटल ट्रैक में कार्तिक का हुक-स्टेप तो आपको याद ही होगा. इस बार कार्तिक का हुक स्टेप और भी क्रेजी हो गया है. गाने के वीडियो में वो सीढ़ियों पर मून-वॉक करते नजर आ रहे हैं.
गाने से होगा धमाल 'भूल भुलैया' टाइटल ट्रैक की धुन बजते ही इस फ्रैंचाइजी के फैन्स एक्टिवेट हो जाते हैं. इस बार गाने में स्वैग का लेवल जिस तरह बढ़ा है और कार्तिक ने जो इलेक्ट्रिक डांस किया है, उसका क्रेज जल्द ही जनता में नजर आएगा. यहां देखिए गाना:

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.