
Bholaa: माथे पर भस्म लगाते अजय देवगन ने जमाया भौकाल, मोशन पोस्टर देख फैन्स ने किया 'मास महाराजा' को सलाम
AajTak
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' थिएटर्स में जोरदार कमाई कर रही है. अजय के फैन्स अभी एक फिल्म की कामयाबी सेलिब्रेट कर ही रहे हैं कि उनकी आने वाली फिल्म 'भोला' का मोशन पोस्टर आ गया है. इस पोस्टर में अजय का अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स की एक्साइटमेंट का पारा काफी ऊपर चला गया है.
'दृश्यम 2' से थिएटर्स में धमाल मचा रहे अजय देवगन ने अपने फैन्स को नया तोहफा दिया है. सोमवार सुबह अजय ने अपनी आने वाली फिल्म 'भोला' का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसमें उनकी एक झलक भर से फैन्स का दिन बना गया है. इस पोस्टर पर टैगलाइन लिखी है- 'An unstoppable force is coming' यानी एक ऐसी शक्ति आ रही है जिसे रोका नहीं जा सकता!
'भोला' तमिल में बनी हिट फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है. ऑरिजिनल फिल्म में लीड रोल कार्थी ने निभाया था, जिन्हें लोगों ने कुछ महीने पहले रिलीज हुई 'पोन्नियिन सेल्वन-1' में देखा था. 'भोला' में अजय देवगन लीड रोल कर रहे हैं और उनके साथ तब्बू, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार हैं. 'कैथी' एक कल्ट क्लासिक फिल्म है और इसकी कहानी को हिंदी ऑडियंस के लिए एक नए फील और धमाकेदार एक्शन के साथ अजय देवगन 3डी में लेकर आ रहे हैं.
'भोला' में अजय देवगन का लुक फिल्म के शूट से सामने आई तस्वीरों में अजय देवगन एक शर्ट और लुंगी पहने दिखे थे और उनके माथे पर बना त्रिपुंड तिलक बता रहा था कि फिल्म में उनका किरदार एक शिवभक्त है. 'भोला' के मोशन पोस्टर में अजय का पूरा लुक नहीं रिवील किया गया है, लेकिन उनका एक एक्सट्रीम क्लोज अप शॉट है जिसमें वो माथे पर भस्म लगा रहे हैं. मोशन पोस्टर में लिखा है 'कौन है वो?' इस मोशन पोस्टर का धांसू बैकग्राउंड म्यूजिक अजय के भौकाल को और दमदार बना रहा है. देखें मोशन पोस्टर
KAUN HAI WOH? An unstoppable force is coming!#BholaaTeaserOutTomorrow #BholaaIn3D#Tabu @ADFFilms pic.twitter.com/sXTiKnzlTJ
इस मोशन पोस्टर में एक और चीज ध्यान देने लायक ये है कि माथे पर लहराते लम्बे बालों वाला उनका आइकॉनिक लुक 'भोला' में वापस लौटता दिख रहा है. फैन्स अजय के इस भौकाली अंदाज और विंटेज लुक को देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. एक फैन ने ट्विटर पर मोशन पोस्टर के कमेन्ट में लिखा, 'मास महाराजा अजय सर, बॉलीवुड का सबसे बड़ा मेगा स्टार.' कई यूजर्स ने 'भोला' के मोशन पोस्टर को 'तूफानी' बताया और एक ने लिखा, 'अब आएगा मजा.'
'भोला' का टीजर और रिलीज डेट अजय ने सोमवार को जो मोशन पोस्टर शेयर किया उसमें ये भी लिखा है कि फिल्म का टीजर कल आएगा. फ़िलहाल 'भोला' की रिलीज 30 मार्च 2023 के लिए शेड्यूल है. लेकिन अजय की एक और फिल्म 'मैदान' भी 17 फरवरी 2023 के लिए शेड्यूल है. ये देखना दिलचस्प होगा कि मंगलवार को 'भोला' के टीजर के साथ मेकर्स इसकी रिलीज डेट क्या बताते हैं. अजय की 'थैंक गॉड' अक्टूबर में रिलीज हुई थी, जबकि 'दृश्यम 2' बीते शुक्रवार ही रिलीज हुई है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.