Bharti Singh-Harsh Love Story: मोटी पंजाबी लड़की Bharti Singh पर कैसे दिल हार बैठे हर्ष? वीडियो देखकर मिलेगा जवाब
AajTak
कंटेस्टेंट्स ने कपल की लव स्टोरी की शुरुआत भारती सिंह के कॉमेडी रियलिटी शो में जाने से की. लोग किस तरह उन्हें मोटी पंजाबी लड़की कहकर बुलाते थे. एक दिन भारती की मुलाकात हर्ष से हुई. दोनों दोस्त बने. एक-दूसरे के साथ काम किया.
Bharti Singh Harsh Love Story: भारती सिंह को टीवी की कॉमेडी क्वीन के नाम से जाना जाता है. भारती और हर्ष लिम्बाचिया की जोड़ी टीवी के पॉपुलर कपल्स में शुमार है. दोनों ने ही इस इंडस्ट्री में अपने-अपने हिस्से के स्ट्रगल्स देखे हैं, लेकिन इन्होंने आजतक कोई ऐसा मौका नहीं खोया, जब लोगों को न हंसाया हो. कपल की ही तरह दोनों की लव स्टोरी भी बेहद क्यूट रही है. कलर्स के रियलिटी शो 'हुनरबाज' में कुछ कंटेस्टेंट्स ने दोनों की लव स्टारी पर एक एक्ट परफॉर्म किया. इनकी जर्नी को डांस के जरिए फैन्स के सामने पेश किया. अपनी यही प्रेम कहानी देख भारती और हर्ष काफी इमोशनल नजर आए. कलर्स ने इस दौरान का एक प्रोमो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.