Bhagwath Chandrasekhar: टीम इंडिया का वो दिग्गज... जिसने पोलियो से सूखी बाजू को बनाया हथियार, बनाए धांसू कीर्तिमान
AajTak
भगवत चंद्रशेखर भारत की मशहूर स्पिन चौकड़ी (चंद्रा, बेदी, प्रसन्ना, वेंकटराघवन) का हिस्सा रहे. चंद्रशेखर ने भारत के लिए 58 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेले थे. टेस्ट मैचों में उन्होंने 29.74 की औसत से 242 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 16 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए.
स्पिन के जादूगर भगवत चंद्रशेखर आज (17 मई) 79 साल के हो गए. चंद्रशेखर ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए. चंद्रशेखर ने भारत को 14 टेस्ट मैच जिताए, जिसमें उन्होंने महज 19 की औसत से 98 विकेट लिए. इनमें 42 विकेट तो उन्होंने विदेशी धरती पर चटकाए थे.
भगवत चंद्रशेखर का टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा था. 17 मई 1945 को मैसूर (कर्नाटक) में पैदा हुए चंद्रशेखर बचपन में ही पोलियो के शिकार हो गए थे. हालांकि चंद्रशेखर की यही खामी आगे चलकर खूबी में बदल गई. गेंद फेंकते वक्त उनकी कलाई ज्यादा मुड़ जाती थी, जो उन्हें सामान्य स्पिनर्स से अलग करती थी. चंद्रशेखर की तेज लेग-ब्रेक गेंदों के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज आसानी से आउट हो जाते थे.
... टीम इंडिया की वो मशहूर स्पिन चौकड़ी
भगवत चंद्रशेखर भारत की मशहूर स्पिन चौकड़ी (चंद्रा, बेदी, प्रसन्ना, वेंकटराघवन) का हिस्सा रहे. चंद्रशेखर लंबी बाउंसिंग रन-अप के बाद तेज गुगली फेंकते थे. उनका खेल कभी-कभी पहेली जैसा लगता था. यहां तक कि वे खुद भी हैरान रह जाते थे. ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू में भी स्वीकार किया था. बल्लेबाज उनकी गेंदों को टेस्ट मैच के शुरुआती दिन अच्छे से पढ़ लेते थे, लेकिन दूसरे दिन से वो बड़े खतरनाक हो जाते थे.
भगवत चंद्रशेखर ने कई बार अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख बदल दिया. चंद्रशेखर ने 1971 में ओवल टेस्ट मैच में 38 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी 101 रन पर सिमट गई. बाद में भारत ने उस मैच को चार विकेट से जीतकर इंग्लैंड की धरती पर ना केवल अपना पहला टेस्ट जीता, बल्कि सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया.
मेलबर्न में भी भारत को दिलाई यादगार जीत
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.