Bhabiji Ghar Par Hai में अपने रोल से खुश नहीं Nehha Pendse, मेकर्स संग विवाद की वजह से छोड़ रहीं शो?
AajTak
खबरें हैं कि पिया अलबेला की एक्ट्रेस शीन दास और स्त्री में नजर आईं फ्लोरा सैनी, दोनों में से किसी एक को अनीता भाभी के रोल में कास्ट किया जाएगा. नेहा पेंडसे और मेकर्स के बीच के विवाद को लेकर अभी तक दोनों की ही तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. शो में भाभियों को लेकर हमेशा से पंगा रहा है. इससे पहले शिल्पा शिंदे के साथ भी मेकर्स का विवाद हुआ था.
टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे और उनका शो 'भाभीजी घर पर हैं' चर्चा में बना हुआ है. खबरें हैं नेहा जल्द शो छोड़ने वाली हैं. बताया गया है कि उनका 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है. नेहा को शूटिंग प्लेस पर जाने के लिए काफी ट्रैवल करना पड़ता है इसलिए वो अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने के मूड में नहीं हैं. इस बीच नेहा के शो छोड़ने को लेकर दूसरी वजह भी सामने आ रही है.
More Related News