Ben Stokes, Ashes 2021: बेरंग रही बेन स्टोक्स की वापसी, तैयारियों पर उठे सवाल, कप्तान रूट का मिला साथ
AajTak
बेन स्टोक्स ने पहली पारी में सिर्फ 5 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में स्टोक्स पूरी तरह से लय में नजर नहीं आ रहे थे. बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 12 ओवर गेंदबाजी की लेकिन बिना किसी सफलता के बेन स्टोक्स ने 5.41 की इकॉनमी से 65 रन खर्च कर दिए. दूसरी पारी में भी स्टोक्स बतौर बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए थे. स्टोक्स दूसरी पारी में 14 रन ही बना पाए.
जुलाई 2021 से क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की मैदान पर वापसी काफी निराशाजनक रही. लंबे अंतराल के बाद बेन स्टोक्स सीधा एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर उतरे थे. लगातार बायो-बबल में रहने की वजह से स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए क्रिकेट से एक लंबे ब्रेक का ऐलान किया था. Ready for the big one 🏏🏏 pic.twitter.com/dQdtCgsRx5
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.